कई प्रस्ताव पर चर्चा कैबिनेट बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक खरब डॉलर की बनाने के लिए सलाहकार चयन का प्रस्ताव और जिला स्तर पर अनुपयोगी 125 वाहनों के स्थान पर 125 नए वाहन खरीदने और जिला एवं क्षेत्र पंचायत आकस्किम व्यय नियमावली 1972 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें –
भाजपा सरकार को वरुण गांधी ने दिखाया आईना बोले, हम राहत के समय कर रहे आहत विधान परिषद : 11 अगस्त को होगा उप चुनाव विधान परिषद की रिक्त दो सीटों पर उप चुनाव 11 अगस्त को होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के निधन से एक सीट खाली हुई है, जबकि दूसरी विधायक निर्वाचित होने के बाद पूर्व एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से रिक्त हुई है। 25 जुलाई को अधिसूचना जारी करने के साथ ही इन सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 1 अगस्त को नामांकन और 2 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 4 अगस्त तक नाम वापसी और 11 अगस्त को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी। सदस्य संख्या देखते हुए दोनों सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है।