सीएम योगी के भाषण के बीच ही शिवपाल यादव ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर ऐसी बात कह दी कि सदन में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। सीएम योगी भाषण दे रहे थे, इसी बीच शिवपाल यादव ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर चुटकी ली। शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि आपसे (सीएम योगी) अपील है कि राजभर जी को जल्द से जल्द मंत्री पद की शपथ दिला दें, नहीं तो कहीं ये फिर से हमारे पास ना चले आए। जैसे ही शिवपाल सिंह यादव ने यह बात कही, सदन में बैठे लोग हंसने लगे।
यूपी के 7 जिलों में भारी बारिश के आसार, तमाम जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना, ये है चेतावनी
सीएम योगी ने दिया जवाबशिवपाल सिंह यादव के बयान पर सीएम योगी और अखिलेश यादव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि-
“अखिलेश आपकी कीमत कभी नहीं समझ पाएंगे। चाचा आप अपना रास्ता तय कर लीजिए। यह आपके साथ न्याय नहीं करेंगे। जब भी आपका नंबर आता है, काट दिया जाता है। आपको अपने मित्र (ओपी राजभर) से कुछ तो सीखना चाहिए।”