अखिलेश यादव ने उम्मीद जताया कि कोर्ट ने निकाय चुनाव पर OBC आरक्षण पर जल्द ही फैसला आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले अपने कुछ मंत्रियों को खुश करने के लिए आरक्षण लागू किया। उम्मीद थी कि कहीं आरक्षण में भेदभाव ना हो लेकिन अब मामला कोर्ट में चला गया।
सपा निकाय चुनाव में लड़ने के लिए है तैयार अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी मैनपुरी की हार को अभी भुला नहीं पाई है। इसलिए वह निकाय चुनाव से भाग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू वहीं फैला जहां पर बीजेपी के मेयर थे। सपा निकाय चुनाव में लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिस तरह सपा ने बीजेपी को मैनपुरी में हराया है। उसी तरह नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को हराएंगे।
इन्वेस्टमेंट लाने में नाकाम रही प्रदेश सरकार: अखिलेश यादव गोमती रिवर फ्रंट पर अखिलेश यादव ने इन्वेस्टमेंट पर बोले। उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री खुद इन्वेस्टमेंट लेने जा रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ है दिल्ली और यूपी की सरकार प्रदेश में इन्वेस्टमेंट लाने में नाकाम रही है। तभी तो खुद मुख्यमंत्री को बार-बार जाना पड़ रहा है।