scriptसीएम योगी ने राजस्थान रैली में द गार्जियन की रिपोर्ट का फिर से किया जिक्र, बोले- ‘भारत अपने नागरिकों, सीमाओं की रक्षा करना जानता है’ | CM Yogi adityanath invokes Guardian report again in Rajasthan rally India knows how to protect its citizens borders | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने राजस्थान रैली में द गार्जियन की रिपोर्ट का फिर से किया जिक्र, बोले- ‘भारत अपने नागरिकों, सीमाओं की रक्षा करना जानता है’

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों को भूखा रखेगी लेकिन आतंकवादियों को बिरयानी खिलाएगी। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रश्न किया कि क्या आतंकवादियों को मारा जाना सही नहीं है?

लखनऊApr 07, 2024 / 06:00 pm

Anand Shukla

_yogi_invokes_guardian_report_again_in_rajasthan_rally_india_knows_how_to_protect_its_citizens_borders_.jpg

Yogi Adityanath

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक फिर ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘द गार्जियन’की रिपोर्ट का जिक्र किया। जिसमें दावा किया गया था कि रॉ ने सीमा पार वांछित आतंकवादियों को मार गिराया है। राजस्थान के भरतपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें नहीं पता कि द गार्जियन की रिपोर्ट कितनी विश्वसनीय है, लेकिन यह नया भारत है अपने नागरिकों को सुरक्षा देना भी जानता है और अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना भी जानता है। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रश्न किया कि क्या आतंकवादियों को मारा जाना सही नहीं है?
सीएम योगी ने कहा कि 1952 में कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू- कश्मीर को कुछ संवैधानिक विशेषाधिकार देकर देश के दिल पर गहरा घाव किया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करके ऐतिहासिक भूल को सुधारा है। इससे बाद जम्मू- कश्मीर में आतंकवादियों की गतिविधियों में भारी कमी आई है।

यह भी पढ़ें

ओपी राजभर के बाद अखिलेश यादव के इस नेता ने काटा गेहूं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


कांग्रेस आतंकवादियों को खिलाती थी बिरयानी

सीएम योगी ने कहा कि गार्जियन की रिपोर्ट ने यह सामने ला दिया है कि विदेशी धरती पर हमारे बाहरी सुरक्षा खतरों को कैसे बेअसर किया जा रहा है? उन्होंने कहा, ‘एक तरफ आतंकवादियों का सफाया वर्तमान सरकार करा रही है। वहीं, दूसरी तरफ जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी।’

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने राजस्थान रैली में द गार्जियन की रिपोर्ट का फिर से किया जिक्र, बोले- ‘भारत अपने नागरिकों, सीमाओं की रक्षा करना जानता है’

ट्रेंडिंग वीडियो