scriptसीएम नीतीश कुमार ने अखिलेश के बाद राहुल को भेजा संदेश, बीजेपी को घेरने का बताया प्लान | CM Nitish Kumar sent message to Rahul after Akhilesh, told plan to sur | Patrika News
लखनऊ

सीएम नीतीश कुमार ने अखिलेश के बाद राहुल को भेजा संदेश, बीजेपी को घेरने का बताया प्लान

2024 मे बीजेपी को घेरने के लिए सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एक साथ करने में जुटे हैं। इस सिलसिले में उन्होंने अपना मैसेज राहुल गांधी और अखिलेश यादव को भेजा है।

लखनऊJan 07, 2023 / 01:26 pm

Anand Shukla

nitish_kumar.jpg
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एक जुट करने में जुट गए हैं। इसके लिए पिछले दिनों वह विपक्ष के कई नेताओं से बात की थी। सीएम नीतीश कुमार ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम केसीआर और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मिले थे और 2024 मे बीजेपी को मात देने के लिए गठबंधन की बात की।

बीते दिनों यूपी में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जैसे ही राजनीतिक बयानबाजी बढ़ी तो सीएम नीतीश कुमार संदेश लेकर श्रवण कुमार लखनऊ पहुंचे। बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने अखिलेश यादव से मुलाकात करके नीतीश कुमार का संदेश बताया।
यह भी पढ़ें

लोकसभा और निकाय चुनाव में बीजपी को घेरने के लिए बीएसपी कर रही मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

“ओबीसी आरक्षण खत्म करना बीजेपी नेताओं की साजिश”

श्रवण कुमार अखिलेश यादव से मिलकर बाहर निकले और मीडिया से बात की। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “ओबीसी आरक्षण खत्म करना बीजेपी नेताओं की साजिश है। बीजेपी नहीं चाहती कि गरीबों को इंसाफ मिले। बीजेपी के लोगों को अगर मौका मिल जाए तो देश के संविधान के अनुच्छेद भी बदल डालें। देश की जनता का भरोसा बीजेपी से उठता जा रहा है।
फूलपुर से लड़ सकते हैं चुनाव नीतीश कुमार

इसके बाद नीतीश कुमार का संदेश कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक पहुंचा। इससे साफ है कि नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को लामवंद किया जा सके। वहीं नीतीश कुमार की फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है लेकिन अभी तक कोई पार्टी के ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि इस सीट पर कुर्मी वर्ग के वोट अधिक से उन्हें प्रबल दावेदार माना जाता है कि यहां से चुनाव लड़ सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / सीएम नीतीश कुमार ने अखिलेश के बाद राहुल को भेजा संदेश, बीजेपी को घेरने का बताया प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो