मैं काम करता रहूंगा – दिनेश खटीक सीएम योगी आदित्यनाथ से एक घंटे की बैठक के बाद जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक जब सीएम आवास से निकले तो उन्होंने कहाकि, मैंने सीएम के सामने अपनी पूरी बात रख दी है। और मैं काम करता रहूंगा। और इसके बाद उनकी कार सड़क पर फर्राटा भरने लगी।
यह भी पढ़ें –
यूपी के दो मंत्री दिनेश खटीक व जितिन प्रसाद ने मांगा अमित शाह से मिलने का समय सुगबुगाहट तेज, लग रहा यूपी में पक रहा है कुछ मामला क्या है जानें सूबे में स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी तथा अन्य विभागों में तबादलों में भ्रष्टाचार के मामले उठने पर राजनीतिक पारा काफी गरम हो गया था। इसी बीच जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने विभाग के कई बड़े अधिकारियों पर तबादलों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र से विधायक व जलशक्ति मंत्री दिनेश का 19 जुलाई को इस्तीफे का पत्र वायरल हुआ था। इसमें सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर न सिर्फ वित्तीय अनियमितता एवं पैसे लेकर तबादले की बात कही गई, बल्कि दलित मंत्री के साथ भेदभाव के बाद गंभीर आरोप भी थे। दिनेश खटीक ने प्रदेश संगठन सह-महामंत्री संगठन कर्मवीर के साथ नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।