लखनऊ

‘भाजपा का जो विरोध करे वो राष्ट्र विरोधी’ जैसी नई परिभाषा हर किसी की समझ से परे – सीएल वर्मा

सीएल वर्मा ने कहा कि पिछले पूरे पांच साल भाजपा को मौका मिला पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी पर प्रदर्शन बहुत खराब रहा यह चुनाव ही किसानों और नौजवानों का है।

लखनऊApr 03, 2019 / 10:58 pm

Abhishek Gupta

CL verma

लखनऊ. बुधवार को मोहनलालगंज के बसपा प्रभारी सी0एल0 वर्मा ने मोहनलालगंज के चाँद सराय और मदा खेड़ा (मस्तिपुर) में आयोजित संयुक्त विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में कहा कि पहले भी भाजपा ने स्वच्छ इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया सहित कई नारे दिए थे, इनमें से कितने कामयाब हुए ये जनता जानती है अब चुनाव आ गए, तो भाजपा के लोग फौज और सैनिकों की वीरता की आड़ में अपनी नाकामियां छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। आज भाजपा का जो विरोध करे वो राष्ट्र विरोधी हो गया यह नई परिभाषा हर किसी की समझ से परे है।
सीएल वर्मा ने कहा कि पिछले पूरे पांच साल भाजपा को मौका मिला पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी पर प्रदर्शन बहुत खराब रहा यह चुनाव ही किसानों और नौजवानों का है। इसमें शिक्षित बेरोजगार और लघु किसान, आदि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनसे निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। देश की जनता बहुत समझदार है सोशल मीड़िया से एक खास माहौल बनाने की कोशिश हो रही है और सिर्फ भाषण देकर लोगों को गुमराह करने का सिलसिला जारी है पर हकीकत सबके सामने है। लोगों को यह स्वीकार करना पड़ेगा कि पूरे देश में बसपा-सपा गठबंधन ही भाजपा को चुनौती दे सकता

Hindi News / Lucknow / ‘भाजपा का जो विरोध करे वो राष्ट्र विरोधी’ जैसी नई परिभाषा हर किसी की समझ से परे – सीएल वर्मा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.