लखनऊ

कल बनेगी शहरों की सरकार, दांव पर कई नेताओं की प्रतिष्ठा, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

Municipal election results tomorrow:उत्तराखंड में कल नगर निकाय चुनाव की मतगणना होगी। कुछ ही घंटों बाद शहरों की छोटी सरकारों का स्वरूप स्पष्ट होने लगेगा। मतगणना से पहले प्रत्याशियों और समर्थकों की धड़कनें तेज हो गई हैं। सभी लोगों को कल के चुनावी नतीजों का इंतजार रहेगा।

लखनऊJan 24, 2025 / 05:31 pm

Naveen Bhatt

उत्तराखंड में कल निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ था

Municipal election results tomorrow:कल दोपहर बाद चुनावों की नतीजे एक-एक कर सामने आने लगेंगे। दरअसल, उत्तराखंड के सौ नगर निकायों में गुरुवार को मतदान हुआ था। राज्य के बड़े शहरों में कल रात तक वोटिंग चलती रही। समूचे राज्य में कल नगर निकाय चुनाव के लिए 65.41 फीसदी मतदान हुआ था। देर रात ही पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम लौट आई थी। आज दिन भर प्रत्याशी और समर्थक चुनावी गुणा-भाग में व्यस्त रहे। साथ ही कल होने वाली मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे। कल यानी शनिवार को पूरे राज्य में नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि छोटे नगर निकायों में कल दोपहर के बाद चुनावी नतीजे सामने आने लगेंगे। हालांकि बड़े निकायों में देर रात तक मतगणना चलने की भी संभावना जताई जा रही है।

छह मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

नगर निकाय चुनाव में धामी कैबिनेट के छह मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। बैलेट बॉक्स से निकलने वाला परिणाम छह मंत्रियों के राजनीतिक कद के लिहाज से भी महत्वपूर्ण रहेगा। खासकर ऋषिकेश और श्रीनगर नगर निगम के मेयर के रिजल्ट पर सभी की निगाह रहेंगी। यहां धामी कैबिनेट के दो मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और डॉ. धन सिंह रावत पर चुनाव का पूरा दारोमदार है। इनके अलावा मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी हुई है।
ये भी पढ़ें- Municipal Elections:छह पूर्व सीएम नहीं डाल सके वोट, हरीश रावत खोजते रहे नाम

Hindi News / Lucknow / कल बनेगी शहरों की सरकार, दांव पर कई नेताओं की प्रतिष्ठा, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.