साहिबाबाद भोपुरा में नवंबर 2011 को सुंदर भाटी के साले की शादी थी। रणदीप, अनिल दुजाना और कसाना ने AK-47 से फायरिंग की थी। इसमें तीन लोग मारे गए थे। सुंदर भाटी बच गए। इसके बाद से कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को छोटा शकील कहा जाने लगा था। हालांकि एक छोटा शकील मुंबई में फेमस था। इसलिए अनिल दुजाना को पश्चिमी यूपी का छोटा शकील कहा जाने लगा।
कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, यूपी एसटीएफ ने मेरठ में मार गिराया
अयोध्या की हाईसिक्योरिटी बैरक में रखा गया था अनिलपश्चिम यूपी का कुख्यात होने की वजह से गौतमबुद्धनगर में उसकी आपराधिक गतिविधियां जारी होने का अंदेशा था, इसलिए प्रकरण को संवेदनशील मानते हुए उसे अयोध्या जेल भेज दिया गया। अयोध्या जेल में दुजाना की उपस्थिति छुटभैया अपराधियों में कौतूहल का विषय बनी रही, लेकिन हाई सिक्योरिटी बैरक में होने की वजह से उस तक कोई पहुंच नहीं सका। जेल के अनुशासन ने उसके नेटवर्क को बाधित किया।
खुल गया आसमान, गर्मी का असर बढ़ा, 15 मई तक इन शहरों में बारिश का अनुमान
दस अप्रैल को जमानत पर छूटा था गैंगस्टरगौतमबुद्धनगर व मुजफ्फरनगर जिले के मुकदमे में रिहाई का आदेश मिलने के बाद उसे आर्म्स एक्ट के मामले में दिल्ली के कड़कड़डूमा न्यायालय में पेश होना था। यह पेशी पांच अप्रैल को थी, जिसके लिए चार अप्रैल को कड़ी सुरक्षा में उसे रवाना किया गया। पेशी के बाद उसे मंडौली जेल में दाखिल किया गया था। वहां से दस अप्रैल को वह जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अनिल दुजाना इन दिनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले एसटीएफ ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया।