scriptChhath Puja Festival: ए.के. शर्मा ने छठ घाटों की चाक-चौबंद व्यवस्था कराने के दिए निर्देश | Chhath Puja Festival: A.K. Sharma Ensures Smooth Arrangements for Chhath Ghats in Uttar Pradesh | Patrika News
लखनऊ

Chhath Puja Festival: ए.के. शर्मा ने छठ घाटों की चाक-चौबंद व्यवस्था कराने के दिए निर्देश

Chhath Puja Festival: छठ पूजा महापर्व की तैयारी: नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने दिए स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश.

लखनऊNov 03, 2024 / 10:52 pm

Ritesh Singh

Chhath Puja Festival

Chhath Puja Festival

Chhath Puja Festival: उत्तर प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ रविवार शाम 5:30 बजे लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल घाट और हनुमान सेतु पुराना मंदिर का निरीक्षण किया। दीपोत्सव के बाद आगामी छठ पूजा को लेकर ये निरीक्षण किया गया, जिसमें घाटों और मार्गों की व्यवस्थाओं, सौंदर्यीकरण, मरम्मत, साफ-सफाई, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था पर जोर दिया गया। मंत्री ने अधिकारियों को छठ घाटों की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि 5 से 8 नवंबर तक चलने वाले इस आस्था के महापर्व में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

MahaKumbh 2025: अमृत कलश के दर्शन से श्रद्धालुओं को मिलेगा दिव्य अनुभव, सेल्फी प्वाइंट बनेगा आकर्षण का केंद्र 

मंत्री शर्मा ने छठ पूजा के महत्व को बताते हुए कहा कि यह आस्था का महापर्व है, जहां लाखों श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर अपनी मुरादें पूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन संस्कृति मजबूत हो रही है, जिससे लोग पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पर्वों को मना रहे हैं। इस बार लखनऊ नगर निगम ने अपनी सीमा में 88 छठ पूजा स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं करने की तैयारी की है।
Chhath Puja Festival
यह भी पढ़ें

TB उन्मूलन में उत्तर प्रदेश की बड़ी छलांग: Yogi Government ने टीबी नोटिफिकेशन में मारी बाजी, महाराष्ट्र और बिहार पीछे

मंत्री शर्मा और महापौर खर्कवाल ने छठ पूजा के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और लोगों से अपील की कि वे स्वच्छ, सुरक्षित, जीरो-वेस्ट और प्लास्टिक मुक्त छठ पर्व मनाएं, साथ ही गोमती नदी की स्वच्छता बनाए रखें।

प्रमुख निर्देश

ए.के. शर्मा ने सुनिश्चित किया कि सभी पूजा घाटों पर साफ-सफाई हो और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो। कूड़े-कचरे को नियंत्रित करने के लिए घाटों पर डस्टबिन रखने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, घाटों में अर्पण कलश बनाकर पूजा सामग्री को जल में प्रवाहित होने से रोकने का निर्देश दिया गया। घाटों को सौंदर्यीकरण के जरिए भव्य बनाने की योजना है ताकि श्रद्धालुओं को खुशी और शांति का अनुभव हो। डेंगू और मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग और चूने का छिड़काव कराया जाए।
यह भी पढ़ें

UP Police Constable Bharti Result: 25 सवाल निरस्त, अंतिम उत्तर कुंजी जारी; 15 नवंबर के बाद आएगा रिजल्ट

Chhath Puja Festival

सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं

मंत्री ने निर्देश दिया कि छठ घाटों पर जलकुंभी न दिखे और गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग की जाए। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जल पुलिस और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित हो। जीरो वेस्ट पर्व की दिशा में कदम उठाए जाएं और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएं। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए जाएं। श्रद्धालुओं के लिए साइनेज लगाए जाएं।
यह भी पढ़ें

UP By-elections: पहले विकास, अब संवाद: योगी आदित्यनाथ की रणनीति से यूपी उपचुनाव में एनडीए को बढ़त की उम्मीद

प्रकाश व्यवस्था और पहुंच

मंत्री ने सभी छठ घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। एलईडी लाइट, हाईमास्ट और झालरों से रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। सफाई कर्मियों और अधिकारियों की तैनाती कराई जाएगी ताकि सभी काम पूरी मुस्तैदी से हो। पूर्वांचल क्षेत्र समेत अन्य नगरीय निकायों में विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि छठ पूजा के लिए व्यवस्थाएं बेहतरीन हों।

Hindi News / Lucknow / Chhath Puja Festival: ए.के. शर्मा ने छठ घाटों की चाक-चौबंद व्यवस्था कराने के दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो