scriptCBSE Board Results : 10वीं और 12वीं में लखनऊ की  लड़कियों ने मारी बाजी | CBSE Board released the results of 10th and 12th, girls outdo boys CBSE Board Results: Lucknow girls outdo boys in 10th and 12th CBSE Board released the results of 10th and 12th, girls outdo boys | Patrika News
लखनऊ

CBSE Board Results : 10वीं और 12वीं में लखनऊ की  लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं में गौरवी ने 99.2 और भाविका ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं, 12वीं में आरती और दित्या ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस बार भी टॉपर लिस्ट जारी नहीं हुई।

लखनऊMay 13, 2024 / 11:43 pm

Ritesh Singh

CBSE Board Result

CBSE Board Result

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। देश में तिरुवनंतपुरम प्रोविजन का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। यहां पर 99.91 प्रतिशत बच्चे 12वीं की परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। वहीं लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल ग्रुप ऑफ स्कूल्स में 12वीं की छात्रा आरती यादव और दित्या शर्मा ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
CBSE Board Result
वहीं 10वीं में स्कूलों के दावों के अनुसार डीपीएस इंदिरा नगर की गौरवी श्रीवास्तव ने 99.2 प्रतिशत, एलपीएस सेक्टर आई की भाविका सिंह ने 99 फीसदी अंक लाकर शहर का नाम रोशन किया है। आरएलबी की समृद्धि तिवारी ने 10वीं 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कैनोसा स्कूल की अनुष्का शर्मा ने 12वीं ने अच्छे नंबरों से पास किया और अपने कालेज का नाम बढ़ाया। 

 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 42000 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। इसमें इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली थी। हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक हुई थी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 47 दिन में समाप्त हो गई थी। जबकि हाई स्कूल की परीक्षा 28 दिन में खत्म हुई थी।
CBSE Board Result
CBSE Board Result
लखनऊ की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड से करीब 220 से अधिक स्कूल मान्यता प्राप्त हैं। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में 37 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। यहां करीब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 42000 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार सीबीएसई बोर्ड ने अपने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए पहले के निर्णय के अनुसार मेरिट सूची नहीं घोषित की।

रिजल्ट आते ही मोबाइल पर जुटे छात्र

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा परिणाम घोषित करने की सूचना मिलते ही छात्र-छात्राओं में रिजल्ट देखने की होड़ दिखी। सोशल साइट पर रिजल्ट जारी होने की सूचना आने के बाद से ही परीक्षा में शामिल छात्रों ने बोर्ड की वेबसाइट खंगालनी शुरू कर दी। शुरुआत में 10 वीं के छात्रों को निराशा लगी। क्योंकि बोर्ड ने सिर्फ 12 वीं का ही परिणाम जारी किया था।
CBSE Board
10 वीं के छात्रों को लगा कि शायद उनका परिणाम नहीं आएगा लेकिन दोपहर करीब 1.15 पर बोर्ड की वेबसाइट पर 10 वीं के परिणाम का लिंक भी एक्टिव हो गया। लिंक एक्टिव होते ही 10 वीं के विद्यार्थी मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर के माध्यम से अपने-अपने परिणाम को देखने में लग गए और रिजल्ट देखते ही छात्रों के चेहरे पर सफलता की खुशी भी दिखी।

Hindi News / Lucknow / CBSE Board Results : 10वीं और 12वीं में लखनऊ की  लड़कियों ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो