ये भी पढ़ें- अयोध्या केसः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक के बाद मंत्री मोहसिन रजा ने दिया बड़ा बयान यह है आरोप- अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पर आरोप है कि उसने एक ही लाइसेंसी असलहा को अलग-अलग लाइसेंस नंबर पर इस्तेमाल किया। यही नहीं, लखनऊ के पते पर लिए गए असलहे को उसने दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करवाया था। पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी (Fraud) कर आवश्यक तथ्य छिपाने और असलहे का गैर कानूनी इस्तेमाल करने के आरोप में अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के खिलाफ केस दर्ज की कार्रवाई की गई है। वहीं अंसारी ((Abbas Ansari) ने असलहा ट्रांसफर करवाने की जानकारी थाने को नहीं दी थी।