कैरेवान मोटर होम क्या है जानें कैरेवान मोटर होम विदेशों में काफी लोकप्रिय है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें घर जैसा माहौल मिलेगा। एक किचन भी होगा और आप अपना मनपसंद भोजन बना सकेंगे। कैरेवान में दो लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसमें सोफा-कम-बेड, फ्रिज और माइक्रोवेव ओवन के साथ डाइनिंग टेबल रहेगी। इसमें शौचालय भी होगा। वाहन पूरी तरह एयर-कंडीशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, आडियो-वीडियो, चार्जिंग सिस्टम और जीपीएस जैसी तमाम जरूरी सुविधाएं होंगी।
यह भी पढ़ें
– कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पुलिस को गिरफ्तार करने का आदेश कैरेवान पार्क बनने की तैयारी प्रदेश में ईको-टूरिज्म के प्रमुख केंद्रों के साथ टूरिस्ट सर्किटों में आने वाले पर्यटकों को जल्द चलते-फिरते होटल के कमरे में ठहरकर सैर का मौका मिलेगा। प्रदेश सरकार नई पर्यटन नीति-2022-32 में कैरेवान मोटर होम और कैरेवान पार्क बनवाने की तैयारी में है कैरेवान पार्क में कैरेवान मोटर की पार्किंग की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें
– Mausam Vibhag Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, तीन दिन मॉनसून सक्रिय होगी झमाझम बारिश निवेशक के लिए कई सुविधाएं कैरेवान मोटर होम में अगर कोई निवेशक प्रदेश में निवेश करता है तो सरकार की तरफ 20 प्रतिशत की सब्सिडी या अधिकतम 20 लाख रुपए की छूट दी जाएगी। पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन मुफ्त होगा। सरकार कैरेवान मोटर का संचालन करने वाले निवेशक को आरटीओ रजिस्ट्रेशन में भी छूट देने की योजना बना रही है।