लखनऊ

इस कैबिनेट मंत्री ने खुद को ही बताया शोले का गब्बर, बीजेपी में आए नेताओं के लिए बोले तीखे बोल

कैबिनेट मंत्री बीजेपी की सरकार में भी अधिकारी लूट मचा रहे हैं।

लखनऊSep 13, 2017 / 07:39 pm

Dhirendra Singh

cabinet mantri om prakash rajbhar

अम्बेडकरनगर. राजनेताओं में भाषा शैली का बड़ा असर माना जाता है, लेकिन कभी कभी नेता ऐसी बेतुकी बयानबाजी कर देते हैं जिससे समाज में अच्छा सन्देश जाने के बजाय बुरा प्रभाव पड़ने लगता है। ऐसा ही एक बयान भाजपा के सहयोगी पार्टी भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अम्बेडकर नगर में अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता सम्मेलन में आने के दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए दिया है, जिसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाए करने लगे है।
ओम प्रकाश राजभर ने खुद की तुलना गब्बर से करते हुए कहाकि कुछ अधिकारी अभी भी ऐसे है जिन्हें पिछली सरकार में लूट की छूट मिली थी और वे अभी भी इसी में लगे है। उन्होंने शोले फिल्म के डायलॉग के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहाकि ऐसे अधिकारी या तो सुधर जाय या फिर 50-50 कोस दूर भाग जाए। गरीबो दलितों और पिछड़ों की बात नहीं सुनी तो ओम प्रकाश गब्बर बनकर आ जायेगा और इन्हें सुधारेगा।

दूसरे दलों से आए नेताओं पर साधा निशाना
ओम प्रकाश केवल अधिकारीयों पर ही नहीं बल्कि दूसरे दलों से आए हुए नेताओं पर भी अपने तीखे वाण छोड़े। उन्होंने कहा कि कुछ सपा और बसपा के नेता बीजेपी का झंडा पकड़ लिए है और यही लोग चिल्ला रहे है कि कोई काम नहीं हो रहा है। कहाकि कुछ नेता ऐसे भी है जो हवा का रूख देखकर एक पार्टी से दूसरी पार्टी में चले जाते है। ऐसे बहुत से लोग पार्टी में आ गए है। दूसरे दलों से आये नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहाकि ऐसे लोग जब एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाते है तो कहते है अब तक वे गलत जगह थे अब सही जगह आ गए है और जब हवा का रुख देख दूसरी पार्टी में जाते है तो वही बात फिर दोहराते है।
मुख्यमंत्री की तारीफ में पढ़े कसीदे
भारतीय जनता पार्टी और भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन की मजबूती को दर्शाने का प्रयास करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहाकि जिस तरह विधान सभा में सहभागिता थी और इस गठबंधन का फायदा मिला है, उसी प्रकार पंचायत निकाय और लोकसभा चुनाव में भी रहेगा। अपनी पार्टी के अधिकारों की तरफ इशारा करते हुए कहाकि ओम प्रकाश अपने हक की लड़ाई लड़कर अपनी हिस्सेदारी ले लेता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहाकि आजादी के बाद पहली बार प्रदेश में एक ईमानदार व्यक्ति मुख्यमंत्री बना है, जो न गलत खायेगा और न किसी को गलत खाने देगा।

Hindi News / Lucknow / इस कैबिनेट मंत्री ने खुद को ही बताया शोले का गब्बर, बीजेपी में आए नेताओं के लिए बोले तीखे बोल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.