दूसरे दलों से आए नेताओं पर साधा निशाना
ओम प्रकाश केवल अधिकारीयों पर ही नहीं बल्कि दूसरे दलों से आए हुए नेताओं पर भी अपने तीखे वाण छोड़े। उन्होंने कहा कि कुछ सपा और बसपा के नेता बीजेपी का झंडा पकड़ लिए है और यही लोग चिल्ला रहे है कि कोई काम नहीं हो रहा है। कहाकि कुछ नेता ऐसे भी है जो हवा का रूख देखकर एक पार्टी से दूसरी पार्टी में चले जाते है। ऐसे बहुत से लोग पार्टी में आ गए है। दूसरे दलों से आये नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहाकि ऐसे लोग जब एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाते है तो कहते है अब तक वे गलत जगह थे अब सही जगह आ गए है और जब हवा का रुख देख दूसरी पार्टी में जाते है तो वही बात फिर दोहराते है।
मुख्यमंत्री की तारीफ में पढ़े कसीदे
भारतीय जनता पार्टी और भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन की मजबूती को दर्शाने का प्रयास करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहाकि जिस तरह विधान सभा में सहभागिता थी और इस गठबंधन का फायदा मिला है, उसी प्रकार पंचायत निकाय और लोकसभा चुनाव में भी रहेगा। अपनी पार्टी के अधिकारों की तरफ इशारा करते हुए कहाकि ओम प्रकाश अपने हक की लड़ाई लड़कर अपनी हिस्सेदारी ले लेता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहाकि आजादी के बाद पहली बार प्रदेश में एक ईमानदार व्यक्ति मुख्यमंत्री बना है, जो न गलत खायेगा और न किसी को गलत खाने देगा।