बोर्ड परीक्षा में पन्नों में होगा बदलाव
बोर्ड ने पन्नों की अदला-बदली को रोकने के लिए बोर्ड ने नया तरीका खोजा है। अब उत्तर पुस्तिकाओं के पन्नों की लाइनें अलग-अलग रंग की होगी। जैसे हाई स्कूल में मुख्य कॉपी की लाइनें एक रंग की तो बी व सी कॉपी के लाइनें दूसरी रंग की होंगी। इंटर में ए व वी कॉपी की अलग-अलग लाइनें की जाएंगी। कॉपियों का मूल्यांकन 15 की बजाए 10 दिन में पूरा होगा। 25 मार्च तक कॉपियां जांची जाएंगी। 6 मार्च को परीक्षा खत्म होने के 45 दिन के अंदर 25 अप्रैल तक परिणाम घोषित होगा।
दो पालियों में होगी परीक्षाएं
हाईस्कूल और इंटर दोनों की परीक्षाएं सुबह 8 से 11:15 तक दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक चलेंगी। हालांकि हाइस्कूल के प्रमुख विषयों की परीक्षाएं जहां सुबह की पाली में होंगी, तो वहीं इंटरमीडिएट के प्रमुख विषयों की परीक्षाएं दोपहर की पाली में होंगी।