scriptउपचुनाव से ठीक पहले मायावती ने बुलाई बसपा नेताओं की बैठक, होने जा रहा यह बड़ा ऐलान, मची हलचल | bsp supremo mayawati meeting live update | Patrika News
लखनऊ

उपचुनाव से ठीक पहले मायावती ने बुलाई बसपा नेताओं की बैठक, होने जा रहा यह बड़ा ऐलान, मची हलचल

-मायावती ने आज मंगलवार को मंडलीय समीक्षा बैठक बुलाई है
– बैठक में बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, सांसद और जोनल कोऑर्डिनेटर को बुलाया है

लखनऊJul 02, 2019 / 11:38 am

Ruchi Sharma

mayawati

उपचुनाव से ठीक पहले मायावती ने बुलाई बसपा नेताओं की बैठक, होने जा रहा यह बड़ा ऐलान, मची हलचल

लखनऊ. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) लगातार हार का मंथन कर रही है। इसके तहत मायावती ने आज मंगलवार को मंडलीय समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, सांसद और जोनल कोऑर्डिनेटर को बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान मायावती देशभर में बसपा का विस्तार करने, नई रणनीति बनाने, उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी में बदलाव को लेकर चर्चा करेंगी।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव को जन्मदिन पर नहीं थी ऐसी उम्मीद, मायावती सहित सपा कार्यकर्ताओं ने दिया बड़ा झटका-

पहले दिन करेंगी यह काम

बसपा प्रमुख पहले दिन बरेली, चित्रकूट, कानपुर, झांसी, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा व अलीगढ़ मंडल की बैठक करेंगी। जानकारी के मुताबिक 12 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारियों, 17 ओबीसी जातियों को एससी में शामिल करने और उपचुनाव से पहले ही इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने के निर्देश दिए जा सकते है।
यह भी पढ़ें

आई बड़ी खबर, जुलाई के पहले सप्ताह से ही सपा-बसपा करने जा रही ये बड़ा काम, कांग्रेस-भाजपा ने उठाया ऐसा कदम

6 जुलाई को करेंगी इन जगहों पर बैठक

इसके बाद 6 जुलाई को लखनऊ के साथ इलाहाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती व फैजाबाद मंडल की बैठकें करेंगी। बता दें कि मायावती ने सपा से गठबंधन तोड़कर खुद उप चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वह इन दिनों लखनऊ में हैं और संगठन को सक्रिय करने को लेकर लगातार बैठकें कर रही हैं।बसपा सुप्रीमो विधानसभा उप चुनाव वाले क्षेत्रों में सेक्टर व बूथ कमेटियां चुनाव से पहले कराना चाहती हैं। इसके लिए सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया जा चुका है। बसपा सुप्रीमो ने पूरे यूपी को चार सेक्टरों में बांटा है। वहीं इसके साथ ही यूपी में 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तैयारियों संबंध में भी जरूरी दिशा-निर्देश देंगी।

Hindi News / Lucknow / उपचुनाव से ठीक पहले मायावती ने बुलाई बसपा नेताओं की बैठक, होने जा रहा यह बड़ा ऐलान, मची हलचल

ट्रेंडिंग वीडियो