एक्स पर किया ऐलान
गुरूवार 11 जनवरी की सुबह बसपा के राष्ट्रीय समन्यवक और मायावती के भतीजे आकाश आंनद ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे। अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा। इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िये।15 जनवरी को लॉन्च होगा ऐप
15 जनवरी को बसपा सुप्रीमों मायावती का जन्मदिन है। इस बात को ध्यान में रखकर बसपा 15 जनवरी को पार्टी का ऐप भी लॉन्च करने जा रही है। इस ऐप के जरिए बसपा युवाओं से जुड़ने की कोशिश करेगा । इस ऐप को PM Modi के नमो ऐप के तर्ज पर तैयार किया गया है। इसमें सीधे पार्टी से संवाद करने और फीडबैक देने जैसे ऑप्शन्स भी हैं।
UP और उत्तराखंड को छो़ड़ पूरे देश के प्रभारी है आनंद
बता दें कि बीते साल ही मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना सियासी उत्तराधिकारी घोषित किया है। इसके बाद से ही वह लगातार सक्रिय हैं। हालांकि अभी आकाश के पास उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जिम्मेदारी नहीं है। मायावती ने यूपी की जिम्मेवारी फिलहाल अपने पास ही रखी है।