लखनऊ

Lok Sabha Elections 2024: बसपा ने बिहार में 11 और लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, काराकाट से धीरज कुमार सिंह लड़ेंगे चुनाव

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बसपा ने गुरुवार को बिहार में प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। इसमें काराकाट समेत 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

लखनऊMay 02, 2024 / 08:30 pm

Anand Shukla

Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को बिहार में उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बसपा की ओर से जारी लिस्ट में जहानाबाद सीट से पूर्व सांसद अरुण कुमार, बक्सर से अनिल कुमार चौधरी, सासाराम से संतोष कुमार, काराकाट से धीरज कुमार सिंह, वैशाली से शंभु कुमार सिंह, मधुबनी से विकास कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं, मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से डॉ. विजयेश कुमार, सारण से डॉ. अविनाश कुमार, हाजीपुर से शशि स्वराज, पूर्वी चंपारण से सत्यम यादव और शिवहर से विजेंदर ठाकुर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है।
इससे पहले बसपा ने बिहार की 19 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। बता दें कि बसपा ने बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें

कैसरगंज से बीजेपी ने बृज भूषण शरण सिंह के बेटे को बनाया उम्मीदवार, बजरंग पुनिया ने जाहिर की कड़ी नाराजगी

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Lok Sabha Elections 2024: बसपा ने बिहार में 11 और लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, काराकाट से धीरज कुमार सिंह लड़ेंगे चुनाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.