बसपा द्वारा जारी एक एक प्रेस रिलीज में मायावती ने छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच मचे घमासान के बाद केंद्र सरकार की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह अब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है, जो कि अच्छी बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीबीआई की आन्तरिक कार्यप्रणाली के साथ ही इन मामलों में सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की भूमिका पर भी सुप्रीम कोर्ट को गंभीरतापूर्वक विचार करने का मौका मिलेगा। मायावती ने आगे कहा कि सीबीआई पर लोगों का भरोसा दोबारा से कायम हो इसके लिए जरूरी है कि सुप्रीम कोर्ट प्रभावी रूप से इस मामले का संज्ञान ले।
ये भी पढ़ें- आजम खां के खिलाफ एक और मामला दर्ज, अमर सिंह के आरोपों से भी बड़ा है यह मामला, सपा में हड़कंप इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सीबीआई जैसी प्रीमियर जांच एजेंसी में पूर्व में भी कई तरह के हस्तक्षेप की कारण गलत और अनर्थ होता रहा है, वहीं अब आपसी घमासान के कारण लोगों का सीबीआई से भरोसा भी डगमगा गया है।