सोमवार को मुलायम सिंह यादव और स्वतंत्र देव सिंह की मुलाकात हुई थी। मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें मुलायम और स्वतंत्र देव सिंह गर्मजोशी से मिल रहे हैं। खास बात यह है सपा-भाजपा दोनों ही दलों के नेता इस फोटो को खूब शेयर कर रहे हैं। भाजपाई सवाल उठा रहे हैं कि निमंत्रण के बावजूद मुलायम श्रद्धांजलि देने क्यों नहीं आये? जबकि सपाई इस मुलाकात को नई दिशा में ले जा रहे हैं। खासकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक रिट्वीट ने सियासी गलियारों में तपिश बढ़ा दी है।