लोकसभा चुनाव 2024 को कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी पिच तैयार करने में जुट गई हैं। वहीं, सत्ताधारी बीजेपी की भी महामंथन जारी है। सीएम योगी आज दिल्ली पहुंचेंगे। वहीं कहा जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी दिल्ली बुला लिया गया है।
यह भी पढ़ें
Seema Haider: करवा चौथ की तैयारियों में जुटी सीमा हैदर, सचिन के लिए रखेंगी व्रत
इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगहयूपी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है। चर्चा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में चार से पांच नए मंत्रियों को जगह मिल सकती है। इसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान, आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले रामपुर विधायक आकाश सक्सेना समेत दो नाम और हैं। इनको लेकर अटकलें तेज हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि किसे जगह मिलती है।
एमएलसी सीट पर भी हो सकता है मंथन
वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद बनने से खाली हुई एमएलसी सीट पर भी मंथन हो सकता है। माना जा रहा है कि इस सीट पर बीजेपी दारा सिंह चौहान को विधान परिषद सदस्य बना सकती है। इसके अलावा निगम बोर्ड और आयोग में पार्टी नेताओं के समायोजन को लेकर चर्चा होने की संभावना है। कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। इसी को देखते हुए बीजेपी अभी से मिशन 2024 में जुड़ गई है। गुरुवार को इस बैठक में बीजेपी मोर्चे के अध्यक्षों में फेरबदल को लेकर चर्चा होनी है।
वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद बनने से खाली हुई एमएलसी सीट पर भी मंथन हो सकता है। माना जा रहा है कि इस सीट पर बीजेपी दारा सिंह चौहान को विधान परिषद सदस्य बना सकती है। इसके अलावा निगम बोर्ड और आयोग में पार्टी नेताओं के समायोजन को लेकर चर्चा होने की संभावना है। कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। इसी को देखते हुए बीजेपी अभी से मिशन 2024 में जुड़ गई है। गुरुवार को इस बैठक में बीजेपी मोर्चे के अध्यक्षों में फेरबदल को लेकर चर्चा होनी है।