scriptअरुण जेटली की सीट से कौन होगा दावेदार, बीजेपी के इन दिग्गजों ने टिकट के लिये झोंकी ताकत | BJP leaders for ticket on Arun jaitley Rajyasabha Seat | Patrika News
लखनऊ

अरुण जेटली की सीट से कौन होगा दावेदार, बीजेपी के इन दिग्गजों ने टिकट के लिये झोंकी ताकत

– अरुण जेटली (Arun Jaitley) की राज्यसभा सीट (Rajyasabha Upchunav) से बीजेपी इन दिग्गज नेताओं पर लगा सकती है दांव
– मनोज सिन्हा (Arun Jaitley), अरुण सिंह (Arun Singh), नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal), जेपीएस राठौर (JPS Rathor) ने ठोंका दावा
– लक्ष्मीकांत बाजपेई (Laxmikant Bajpayee), गोविंद नारायण शुक्ल (Govind Narayan Shukla), हरिश्चंद्र श्रीवास्तव (Harish Chandra Srivastava) भी रेस में

लखनऊOct 03, 2019 / 12:04 pm

नितिन श्रीवास्तव

अरुण जेटली की सीट से कौन होगा दावेदार, बीजेपी के इन दिग्गजों ने टिकट के लिये झोंकी ताकत

अरुण जेटली की सीट से कौन होगा दावेदार, बीजेपी के इन दिग्गजों ने टिकट के लिये झोंकी ताकत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव (Rajyasabha Upchunav) के लिये कल नामांकन का आखिरी दिन है। उत्तर प्रदेश कोटे की राज्यसभा सीट के लिए भाजपा के दिग्गज अपने-अपने टिकट के जतन में लगे हैं। लेकिन पार्टी ऐसे चेहरे पर दांव लगाना चाहती है जिसकी संगठन के लिहाज से अहमियत हो। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की रिक्त राज्यसभा सीट (Arun Jaitley Rajyasabha Seat) से कोई चौंकाने वाला नाम उम्मीदवार हो सकता है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व आज राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है। चार अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख है।

टिकट के लिये कई दिग्गजों ने लगाया दांव

अरुण जेलटी (Arun Jaitley) की मौत के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर दावेदारी के लिए भाजपा के कई दिग्गजों ने दांव लगाया है। इसमें गाजीपुर से चुनाव हारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) का नाम सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल है। यूपी संगठन से लेकर दिल्ली तक मनोज सिन्हा ने माननीय बनने के लिए पूरा जोर लगाया है। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) का नाम भी दावेदारों में शामिल है। इनके अलावा पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) ने भी पूरी ताकत लगा दी है। इसके साथ भाजपा प्रदेश संगठन के कुछ पदाधिकारियों के नाम भी चर्चा में हैं। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर (JPS Rathor), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpayee) और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल (Govind Narayan Shukla) के अलावा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव (Harish Chandra Shukla) का नाम प्रमुख है।

हो सकता है कोई चौंकाने वाला नाम

संगठनात्मक गतिविधियों में जेपीएस राठौर (JPS Rathor) और गोविंद नारायण शुक्ल (Govind Narayan Shukla) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि भाजपा उम्मीदवार घोषित करने में अप्रत्याशित फैसला भी कर सकती है। संगठन से जुड़े कुछ ऐसे भी लोग मौका पा सकते हैं जिनकी परदे के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। चुनाव और नतीजों की तारीख 16 अक्टूबर तय की गई है। अरुण जेटली (Arun Jaitley) का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक था। पिछले दिनों उनकी मृत्यु हो जाने से यह सीट रिक्त हो गई। वैसे तो इस सीट के जरिये राज्यसभा जाने की इच्छा प्रदेश के कई भाजपा नेताओं के दिलों में हिलोरे मार रही है। माना यह जा रहा है कि जेटली की जगह किसी अन्य बड़े चेहरे या उससे जुड़े व्यक्ति को ही इस सीट पर भाजपा से प्रत्याशी बनाया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / अरुण जेटली की सीट से कौन होगा दावेदार, बीजेपी के इन दिग्गजों ने टिकट के लिये झोंकी ताकत

ट्रेंडिंग वीडियो