scriptMLC Chunav : बीजेपी ने घोषित किये छह और कैंडिडेट्स के नाम, जानें- सभी 12 प्रत्याशियों के नाम | BJP declared candidates list for mlc chunav 2021 | Patrika News
लखनऊ

MLC Chunav : बीजेपी ने घोषित किये छह और कैंडिडेट्स के नाम, जानें- सभी 12 प्रत्याशियों के नाम

…तो दिलचस्प हो जाएगी उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की लड़ाई- भारतीय जनता पार्टी ने 10 और समाजवादी पार्टी ने दो कैंडिडेट्स के नाम किये घोषित

लखनऊJan 16, 2021 / 04:42 pm

Hariom Dwivedi

mlc.jpg

विधानसभा में संख्या बल हिसाब से बीजेपी सहयोगियों के दम पर 10 सीटें जिता सकती है जबकि दूसरे कैंडिडेट को जिताने के लिए सपा को जोड़तोड़ करना होगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को विधान परिषद चुनाव के लिए छह कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट भी घोषित कर दी है। अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति, गोविंद नारायण शुक्ला, सुरेंद्र चौधरी, कुंवर मानेंद्र सिंह और कानपुर के सलिल विश्नोई एमएलसी कैंडिडेट बनाया है। इससे पहले पार्टी चार कैंडिडेट की लिस्ट घोषित कर चुकी है। इनमें पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और वाराणसी के लक्ष्मण आचार्य का नाम शामिल है। 30 जनवरी को उच्च सदन की 12 सीटें रिक्त हो रही हैं। बीजेपी ने अब तक कुल 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जबकि समाजवादी पार्टी ने दो उम्मीदवारों (राजेंद्र चौधरी, अहमद हसन) की घोषणा की है। विधानसभा में संख्या बल हिसाब से बीजेपी सहयोगियों के दम पर 10 सीटें जिता सकती है जबकि दूसरे कैंडिडेट को जिताने के लिए सपा को जोड़तोड़ करना होगा। लेकिन, अगर एक और प्रत्याशी मैदान में आता है तो लड़ाई दिलचस्प हो जाएगी, जिसकी संभावना अधिक है।
28 जनवरी को परिणाम
एमएलसी चुनाव के लिए 11 जनवरी से 18 जनवरी तक नामांकन होंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 21 जनवरी को नाम वापसी होग। 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। परिणाम भी उसी दिन आ जाएगा।

Hindi News / Lucknow / MLC Chunav : बीजेपी ने घोषित किये छह और कैंडिडेट्स के नाम, जानें- सभी 12 प्रत्याशियों के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो