scriptSTF को बड़ी सफलता: अंतरराज्यीय तस्करी के गिरोह के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार | Big success for STF, 3 active members of inter-state smuggling gang arrested | Patrika News
लखनऊ

STF को बड़ी सफलता: अंतरराज्यीय तस्करी के गिरोह के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

STF: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है।

लखनऊAug 01, 2024 / 09:18 am

Ritesh Singh

STF Revelations

STF Revelations

 STF : लखनऊ स्थित यूपी STF ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह पर कड़ा प्रहार किया है। इस ऑपरेशन में STF ने करण, शुभम पटेल और नीरज यादव को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ऑपरेशन का विवरण

STF की टीम ने इन तस्करों को प्रयागराज के जसरा मंडी, थाना घूरपुर इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो बोलेरो पिकअप वाहन भी बरामद किए गए हैं, जिनमें गांजा छिपाकर रखा गया था।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain: लखनऊ में 70 मिनट की बारिश से सड़कें जलमग्न, विधानसभा और सरकारी भवनों में घुसा पानी

गिरफ्तार अभियुक्त

1 करण
2 शुभम पटेल
3 नीरज यादव

यह भी पढ़ें

Kashi Vishwanath Dham: जुलाई में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर पर लगाई हाजिरी

बरामदगी

.200 किलोग्राम अवैध गांजा
.दो बोलेरो पिकअप वाहन

STF की इस कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ा प्रहार हुआ है। इस प्रकार की तस्करी से न केवल समाज में अपराध बढ़ता है, बल्कि युवाओं को भी गुमराह करने की कोशिश की जाती है। STF की यह सफलता उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है। पुलिस प्रशासन की इस सफलता से निश्चित ही राज्य में मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगेगा और समाज में सुरक्षा का माहौल बनेगा।

Hindi News / Lucknow / STF को बड़ी सफलता: अंतरराज्यीय तस्करी के गिरोह के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो