scriptबड़ी खबर यूपी सरकार का बयान, मोबाइल-टैबलेट का डाटा सुरक्षित, सरकार नहीं कर सकती पर्सनल डाटा से छेड़छाड़ | Big news UP government statement mobile-tablet data is safe | Patrika News
लखनऊ

बड़ी खबर यूपी सरकार का बयान, मोबाइल-टैबलेट का डाटा सुरक्षित, सरकार नहीं कर सकती पर्सनल डाटा से छेड़छाड़

युवाओं के पर्सनल डाटा से नहीं हो सकेगी छेड़छाड़, डिवाइस का डाटा पूरी तौर पर रहेगा सुरक्षित। योगी सरकार युवाओं के पर्सनल डाटा से नहीं हो सकेगी छेड़छाड़। मोबाइल और टैबलेट का डाटा पूरी तौर पर सुरक्षित। मोबाइल और टैबलेट को लेकर फैलाई जा रही अफवाह का सरकार ने किया खंडन। प्रदेश सरकार ने कहा, विपक्षी दलों की ओर से टैबलेट और स्‍मार्टफोन को लेकर युवाओं के बीच फैलाई जा रही भ्रातियां।

लखनऊDec 30, 2021 / 11:36 pm

Sanjay Kumar Srivastava

cm_yogi.jpg
लखनऊ. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से प्रदेश के युवाओं को टैबलेट और स्‍मार्टफोन की बड़ी सौगात दी गई लेकिन विपक्षी दलों की ओर से टैबलेट और स्‍मार्टफोन को लेकर युवाओं के बीच कई तरह की भ्रातियां फैलाई जा रही है। इन सभी भ्रातियों का खंडन गुरुवार को प्रदेश सरकार ने किया है। राज्‍य सरकार ने पूरी तरह से स्‍पष्‍ट किया कि ये टैबलेट और स्‍मार्टफोन पूरी तौर पर सुरक्षित हैं। युवाओं के पर्सनल डाटा इन डिवाइस में पूरी तौर पर सुरक्षित रहेंगे। राज्‍य सरकार की ओर से बताया गया कि कॉलिंग और वेब ब्राउज़िंग इतिहास, ईमेल और टेक्स्ट संदेश, संपर्क, पासवर्ड, तस्वीरें, फ़ाइले, फ़ोन नंबर और व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल में ऐप्स और डेटा से जुड़ी कोई भी जानकारी टैबलेट व स्‍मार्टफोन में पूरी तौर पर सुरक्षित रहेगी। डिजी शक्ति पोर्टल पर स्मार्टफोन और टैबलेट के सुरक्षा से जुड़े सवालों का जवाब उपलब्ध है।
निजी डेटा को मॉनीटर नहीं कर सकती सरकार

यूपी सरकार के युवाओं को बांटे गए इन टैबलेट और स्‍मार्टफोन की निजता को लेकर उठ रहे सवालों को सिरे से खारिज करते हुए स्‍पष्‍ट किया है कि सरकार निजी डेटा को मॉनीटर नहीं कर सकती है। छात्रों के साथ शैक्षिक सामग्री साझा करने के लिए एमडीएम का उपयोग केवल फ्लैश के जरिए कर रहे हैं। छात्र लिंक पर क्लिक कर अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं। एंड्रायड एंटरप्राइज़-ग्रेड सुरक्षा सुविधाएं लीक और फ़िशिंग को रोकने में मदद करने के लिए एक साथ काम करती हैं।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने बांटे एक लाख छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन

डिजी शक्ति अध्ययन ऐप पूरी तौर पर सुरक्षित

सीएम योगी डिजी शक्ति पोर्टल और डिजी शक्ति अध्ययन ऐप को भी लांच किया था। सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डिजी शक्ति अध्ययन ऐप इंस्टाल है। इस ऐप के जरिए से संबंधित यूनिवर्सिटी या डिपार्टमेंट छात्रों को पढ़ाई के लिए कंटेंट दिया जाएगा। इसके साथ ही शासन की ओर से Boot लोगो और वाल पेपर के माध्यम से रोजगार परक योजनाओं आदि की भी जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें

युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देने वालों जाएंगे जेल : सीएम योगी

इंफोसिस 3900 प्रोग्राम देगा फ्री

सरकार की ओर से नामी आईटी कंपनी इंफोसिस से अनुबंध किया जा रहा है। इससे इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े 39 सौ प्रोग्राम निशुल्क युवाओं को उपलब्ध होंगे। आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया कि दरअसल, यह योजना सिर्फ निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण की है। यह योजना का आरंभ है। स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके माध्यम से वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

Hindi News / Lucknow / बड़ी खबर यूपी सरकार का बयान, मोबाइल-टैबलेट का डाटा सुरक्षित, सरकार नहीं कर सकती पर्सनल डाटा से छेड़छाड़

ट्रेंडिंग वीडियो