Controversy among contenders for district BJP president
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी आज और मजबूत हो गई। शिक्षक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य डा. उमेश द्विवेदी के साथ ही माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के महासचिव अजय सिंह, तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह व व्यवसायिक शिक्षक संघ के महासचिव आलोक शुक्ल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बुधवार को लखनऊ स्थिक पार्टी कार्यालय में हुए कार्यक्रम में इन लोगों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम य डा. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। एमएलसी उमेश द्विवेदी और शिक्षक नेता अजय सिंह के साथ आए कई शिक्षक भी भाजपा में शामिल हुए। डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में वित्त विहीन विद्यालयों का एक बड़ा समूह है। उमेश द्विवेदी और अजय सिंह के पार्टी में शामिल होने शिक्षक व स्नातक क्षेत्रों के चुनावों में अब बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।
ये भी पढ़़ें- 2022 से पहले जिला स्तर पर सपा की तैयारी, फर्रुखाबाद में कार्यालय का ऐसा है हालउमेश द्विवेदी ने दिया बड़ा बयान- एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा में वह कुछ पाने की लालसा से शामिल नहीं हुए हैं। वह अपनी अन्तरात्मा की आवाज पर आए हैं। पार्टी उन्हें एक साधारण कार्यकर्ता की हैसियत से जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे पूरा करने का वह भरसक प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें- राम मन्दिर के ट्रस्ट बोर्ड में शामिल होने के लिए यह पार्टी करेगी दावा, सीएम योगी से होगी मुलाकातउमेश द्विवेदी ने किया संघर्ष- इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बयान देते हुए कहा कि उमेश द्विवेदी ने वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षक के लिए बहुत संघर्ष किया है। उनका और वित्त विहीन शिक्षक महासभा के महासचिव अजय सिंह का आना भाजपा को शिक्षक व स्नातक क्षेत्रों के विधान परिषद चुनावों में मजबूती देगा। भाजपा वित्त विहीन शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने में पहल करेगी। भाजपा के लिए राजनीति व्यापार नहीं, एक मिशन है।
Hindi News / Lucknow / भाजपा से जुड़ा यह बड़ा नेता, ज्वाइन करते ही स्वतंत्र देव सिंह-दिनेश शर्मा के सामने दिया बड़ा बयान