18 दिसंबर को विधानसभा घेराव करेगी कांग्रेस, अजय राय ने कहा- योजनाबद्ध तरीके से कराए गए दंगे
Congress: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। घटते पारा के साथ-साथ प्रदेश की राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का एलान कर दिया है। आइये बताते हैं अजय राय के बयान पर उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा ?
Congress: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे ठंडी बढ़ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक गर्मी भी बढ़ रही है। सोमवार से विशानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। प्रदेश में कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव का एलान कर दिया है। विधानसभा घेराव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अजय राय ने जमकर सरकार पर हमला बोला।
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि प्रदेश के अंदर अत्याचार और अन्याय हो रहा है। प्रदेश में किसान, मजदूर, हमारी बहन-बेटियां, स्कूल, अस्पताल हर जगह तबाही मची हुई है। न सबको ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि हम 18 दिसंबर को विधानसभा सत्र का घेराव करेंगे और सरकार को कार्रवाई के लिए मजबूर करेंगे।
योजनाबद्ध तरीके से कराए गए दंगे
अजय राय ने आगे कहा कि 10 बच्चे जलकर मर गए। क्या सरकार इस पर कोइ कार्रवाई की ? केवल अटैच कर दिया गया। किसी के ऊपर कोई हत्या का आरोप नहीं लगा। जौनपुर में फर्जी एनकाउंटर में मंगेश यादव को मारा गया। अमेठी में फर्जी एनकाउंटर हुआ। संभल और बहराइच में कितनी बड़ी घटना हुई। जानबूझकर योजनाबद्ध तरीके से ये दंगे कराए गए हैं।
18 दिसंबर को कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह विपक्ष का अपना काम है। हमारी जिम्मेदारी राज्य को नंबर एक पर लाना है। हम वो सब भी कर रहे हैं। जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है।
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?
18 दिसंबर को कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच महाभारत जैसा युद्ध चल रहा है। दोनों मुस्लिम वोट बैंक के लालच में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन बिखर गया है। घेराव करना उनका अधिकार है लेकिन घेराव करके जो बात कहना है, वो बातें सदन के अंदर भी कह सकते हैं।
Congress: 18 दिसंबर को करेगी विधानसभा घेराव
कांग्रेस प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर, बहराइच हिंसा, संभल शाही जामा मस्जिद हिंसा, झांसी मेडिकल कॉलेज में आगजनी में हुई बच्चों की मौत, बेरोजगारी, महंगाई, किसानो के मुद्दे को लेकर विधासभा का घेराव करने वाली है। कांग्रेस अजय राय की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को विधासभा घेरने की तैयारी में है।
इसी बीच सोमवार से से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। सभी दलों ने विधानसभा में सरकार को घरने की रणनीतियां तैयार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले पार्टी और गठबंधन दलों के विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक की।
Hindi News / Lucknow / 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव करेगी कांग्रेस, अजय राय ने कहा- योजनाबद्ध तरीके से कराए गए दंगे