scriptसावधान वायरल बुखार के बाद हो रहा गठिया, जानिए कैसे बचे | Ayurveda is best treatment for arthritis after viral fever | Patrika News
लखनऊ

सावधान वायरल बुखार के बाद हो रहा गठिया, जानिए कैसे बचे

वायरल बुखार शरीर को बहुत ही कमजोर कर देता है साथ ही अंग्रेजी दवाएं पुरे मुंह का स्वाद ही बिगाड़ देती है। डॉ की सलाह से करें उपचार।
 
 

लखनऊApr 10, 2023 / 07:45 am

Ritesh Singh

 रोगियों ने खुद देखा असर

रोगियों ने खुद देखा असर

वायरल बुखार के बाद होने वाले गठिया के रोगियों में आयुर्वेदिक उपचार से मिलने वाले लाभों का पता लगाने के लिये एक शोध किया गया। शोध में 68 रोगी शामिल हुए, जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में बुखार आने के बाद से जोड़ों मे दर्द की शिकायत हुई थी। इनमें से 58 रोगियों ने कम से कम 3 माह तक आयुर्वेद उपचार लिया और उन्हें उनके लक्षणों में 50 प्रतिशत से अधिक की राहत मिली है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में कोरोना संक्रमण को लेकर महासमिति की हुई बैठक,जानिए क्या हुआ निर्णय

 

आयुर्वेद के शोध से आया सही अकड़ा

गठिया रोग विशेषज्ञ प्रो. संजीव रस्तोगी ने बताया कि आयुर्वेद में वायरल बुखार के बाद जोड़ो में दर्द के उपचार के लिए आने वाले रोगियों संख्या बढ़ जाती है। तीन महीने तक अंग्रेजी दवा का प्रयोग उनके शरीर को अंदर से कमजोर बना देता है है जिसकी वजह से और बहुत से रोगो की चपेट में लोग आते है।
यह भी पढ़ें

यूपी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बने आईएएस अभिषेक प्रकाश

रोगियों ने खुद देखा असर

प्रो. संजीव रस्तोगी ने बताया कि वायरल बुखार के बाद होने वाले गठिया को लेकर आयुर्वेद में देश का यह पहला शोध कार्य किया गया है। जिसमें सीधे ओ.पी.डी के रोगियों से उनके स्वयं के आकलन के आधार पर औषधियों से मिलने वाले लाभ की गणना की गयी है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर दो चरणों में होंगे चुनाव, जानिए क्या बोले राज्य निर्वाचन आयुक्त 

अंग्रेजी का से नहीं मिला फायदा

6 महीने तक अंग्रेजी दवा का सेवन करने के बाद भी ऐसे रोगियों को कोई स्थायी राहत नहीं मिली है। वहीं शोध के परिणाम बताते हैं कि ऐसे रोगियों को तीन महीने के आयुर्वेदिक उपचार के बाद से ही अच्छे रिजल्ट देखने को मिले हैं। प्रो. रस्तोगी ने बताया कि यह शोध ऐसे रोगियों के लिये आशा की एक नयी किरण बन कर आया है क्योंकि इन रोगियों को अन्यथा किसी भी उपचार से कोई स्थायी लाभ नहीं मिल सका था।

Hindi News / Lucknow / सावधान वायरल बुखार के बाद हो रहा गठिया, जानिए कैसे बचे

ट्रेंडिंग वीडियो