scriptरामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों पर की, संतों ने इनाम की घोषणा | Ayodhya saint announces reward for beheading SP leader Swami Prasad Maurya | Patrika News
लखनऊ

रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों पर की, संतों ने इनाम की घोषणा

यूपी से लेकर बिहार तक के रामचरितमानस को लेकर विवाद बढ़ गया है। धर्मगुरुओं ने टिप्पणी करने वालो पर कई इनाम की घोषणा कर दी है ।

लखनऊJan 29, 2023 / 10:52 am

Ritesh Singh

स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा पार्टी बर्खास्त करे

स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा पार्टी बर्खास्त करे

अयोध्या में तपस्वी छावनी के प्रधान पुजारी महंत परमहंस दास ने समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने के लिए इनाम देने की घोषणा की है। रामचरितमानस पर अपनी टिप्पणी के बाद से मौर्य विवादों में घिर गए हैं। महंत परमहंस दास ने हाल ही में रामचरितमानस पर टिप्पणी के लिए बिहार के मंत्री चंद्रशेखर की जीभ काटने वाले को 10 करोड़ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा पार्टी बर्खास्त करे

बिहार के मंत्री चंद्रशेखर और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य दोनों नेताओं की टिप्पणी से हिंदू धर्मगुरुओं में नाराजगी है और बीजेपी ने मौर्य को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है। इस बीच तुलसीदास के रामचरितमानस के कुछ चौपाइयों पर सवाल उठाने पर सपा नेता मौर्य ने अपने सिर पर इनाम की घोषणा करने के लिए महंतों को आड़े हाथ लिया।
महंत मेरे सिर पर इनाम की घोषणा कर रहे : स्वामी प्रसाद मौर्य

उन्होंने कहा, अगर किसी अन्य धर्म के किसी व्यक्ति ने इस तरह की घोषणा की होती, तो उसे आतंकवादी करार दिया जाता। अब अगर संत और महंत मेरे सिर पर इनाम की घोषणा कर रहे हैं, तो क्या उन्हें आतंकवादी नहीं कहा जाना चाहिए?

अपमानजनक छंदों को हटाने की मांग : मौर्य

रामचरितमानस में कुछ चौपाइयों पर अपने बयान को दोहराते हुए मौर्य ने कहा, क्या मैंने कुछ गलत कहा है कि मुझे अपना बयान वापस लेना चाहिए? मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, लेकिन किसी भी धर्म या किसी व्यक्ति का अपमान करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। मेरी मांग केवल यह है कि महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्गों के प्रति अपमानजनक कुछ छंदों को हटा दिया जाना चाहिए।

Hindi News / Lucknow / रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों पर की, संतों ने इनाम की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो