scriptघर बैठे खरीद सकते हैं आवास विकास के फ्लैट, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिल रहे घर | Awas vikas started online flat booking facility | Patrika News
लखनऊ

घर बैठे खरीद सकते हैं आवास विकास के फ्लैट, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिल रहे घर

फ्लैट बुक करने के लिए आवास परिषद की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करना होगा। ऑनलाइन फ्लैट बुकिंग और पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा यहां क्लिक करने पर पेज खुल कर जाएगा जिसमें अपना विवरण भरना होगा। इसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगी। ओटीपी आने के बाद आवेदन मनचाही योजना में अपने लिए फ्लैट बुक कर सकता है। फ्लाइट बुक करने के लिए एप्लीकेशन शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जाएगा।

लखनऊDec 22, 2021 / 10:20 am

Prashant Mishra

ff.jpg
लखनऊ. अगर आप राजधानी लखनऊ में घर बनाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए अच्छी खबर है। आवास विकास परिषद के फ्लाइट अब घर बैठे भी आप खरीद सकते हैं। ग्राहको को यह सुविधा देने के लिए आवास विकास परिषद ने ऑनलाइन सेवा शुरू की है। इस ऑनलाइन सेवा कै जरिए आवेदक मनचाहा फ्लैट बुक करा सकते हैं। बताते चलें राजधानी लखनऊ में बनाए गए आवास विकास के तमाम फ्लैट खाली हैं। ऐसे में परिषद ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट के आवंटन का निर्णय लिया है। इस सेवा के शुरू होने के बाद आप जल्द आवेदन कर आवास विकास का फ्लैट पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: लोकप्रिय योजनाओं में सस्ती दरों पर घर दे रहा एलडीए, घर खरीदने का अच्छा मौका

बड़ी संख्या में आवास विकास ने बनाए हैं फ्लैट

आवाज विकास ने बीते दिनों अपनी योजना के तहत राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में फ्लाइट के निर्माण किए हैं। आवास विकास परिषद के लगभग 4400 फ्लैट अवध विहार वृंदावन और राजाजीपुरम योजना में खाली हैं। इस फ्लैटों की बिक्री के लिए आवास विकास 31 मार्च 2022 तक समूह में फ्लैट खरीदेंगे अप डिस्काउंट दे रहा है। बोर्ड में पास हुए प्रस्ताव के तहत 25 से 49 फ्लाइट एक साथ खरीदने वाले को 15% और 50 से अधिक फ्लैट खरीदने वाले को 25% तक की छूट फ्लैट की खरीद पर दी जाएगी। इसका प्रस्ताव भी बोर्ड में पास हो चुका है परिषद की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फ्लैट बुक किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ के नहीं लगाने होंगे चक्कर, घर बैठे बन जाएगा डीएल

ऐसे करें फ्लैट बुक

फ्लैट बुक करने के लिए आवास परिषद की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करना होगा। ऑनलाइन फ्लैट बुकिंग और पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा यहां क्लिक करने पर पेज खुल कर जाएगा जिसमें अपना विवरण भरना होगा। इसके बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगी। ओटीपी आने के बाद आवेदन मनचाही योजना में अपने लिए फ्लैट बुक कर सकता है। फ्लाइट बुक करने के लिए एप्लीकेशन शुल्क भी ऑनलाइन जमा किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / घर बैठे खरीद सकते हैं आवास विकास के फ्लैट, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिल रहे घर

ट्रेंडिंग वीडियो