बता दें कि 19 दिसंबर को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर के बीच स्वामित्व को लेकर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिकाएं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दीं हैं। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में 1991 के मुकदमें के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा हाईकोर्ट ने वाराणसी कोर्ट को निर्देश दिया है कि वो 6 महीने में मामले की सुनवाई पूरी करे। इसके अलावा 15 दिसंबर को हाईकोर्ट ने मथुरा स्थित ईदगाह का सर्वेक्षण करने का फैसला सुनाया था। इस फैसले से हिंदू पक्ष की जीत मानी जा रही है।