Pithoragarh DM’s statement:पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में मची भगदड़ को लेकर राज्य भर में माहौल गर्म है। इसी बीच अब पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने प्रेस को बयान जारी कर साफ किया है कि भर्ती में मची भगदड़ के लिए सेना ही जिम्मेदार है। डीएम ने आरोप लगाया कि सेना के स्तर से अनिर्णय की स्थिति व दानापुर(बिहार) में होने वाली यूपी के युवाओं की भर्ती निरस्त होने से यहां हालात बिगड़े।
लखनऊ•Nov 22, 2024 / 08:46 am•
Naveen Bhatt
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने सेना भर्ती में मची भगदड़ के लिए आर्मी को जिम्मेदार ठहराया है
Hindi News / Lucknow / सेना भर्ती में मची भगदड़ के लिए आर्मी जिम्मेदार…डीएम के आरोप से हड़कंप