क्रय केंद्र पर क्यों रिजेक्ट हो रहा है किसानों का धान, बता रहे हैं क्रय केंद्र प्रभारी
पंजीकरण के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्सकिसान पंजीकरण के वक्त उन सभी जमीनों का विवरण देना अनिवार्य है, जिनमें धान की फसल लगाई थी। भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा एवं फसल (धान) का रकबा (हेक्टेयर में) भरना अनिवार्य है। आवेदन पत्र में पूरी डिटेल भरने के बाद ही किसान पंजीकरण हो सकेगा। ध्यान रहे पंजीकरण के लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी जरूरी है।
धान क्रय विक्रय केंद्र पर ले जाना न भूलें
– जोतबही/खाता नम्बर अंकित कमप्यूटराइज्ड खतौनी
– आधार कार्ड
– बैंक पासबुक
– पासपोर्ट साइज फोटो
– धान का सैम्पल