योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुए वृहद पौधरोपण अभियान की शुरुआत करने आए मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की। उन्होंने 100 दिन में किए गए प्रदेश सरकार और अपने मंत्रालय के कार्यों की उपलब्धि गिनाई। कहा, प्रदेश में सुरक्षा, कनेक्टिविटी और बिजली व्यवस्था बेहतर हुई है। कानून व बुलडोजर के डर से अपराधी दहशत में हैं। कनेक्टिविटी में एयरलाइंस, रेलवे व रोडवेज के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है और यातायात सुगम हुआ है। बिजली की सप्लाई अच्छी हुई है और किसानों को सिंचाई के लिए किसान फीडर से अतिरिक्त बिजली मिल रही है।
यह भी पढ़े –
दसवीं और बरहवीं की 6 महीनें में होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शैक्षणिक कैलेंडर में हुए ये बड़े बदलाव गौवंशों पर लगेगा टैग मंत्री ने कहा कि 2023 के आगाज से पशु खेत, सड़क व शहर में छुट्टा घूमता नजर नहीं आएगा। सभी गौवंशों पर टैग लगेगा। टैग निकालने वालों पर गांव के चौकीदार, वीडीओ, सचिव निगरानी करेंगे। गौचर भूमि कब्जामुक्त कराकर हरा चारा पैदा किया जाएगा। जिसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। पराग डेयरी जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस की भी ट्रेनिंग कराई जाएगी। किसी युद्ध के समय मेट्रो व माल बंकर के रूप में काम करेंगे। इस मौके पर डीएम विशाख जी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, अमरजीत सिंह पम्मी आदि मौजूद रहे।