लखनऊ

सब्जी के ठेले वाले ने दी पढ़े-लिखों को मात, अपने आविष्कार से कर दिया सबको हैरान

किराए का घर, तीन बेटियां और समाज के तानों से परेशान होकर बदल अपनी डाली किस्मत, अब हो रही चारो तरफ चर्चा।
 

लखनऊJan 01, 2024 / 12:21 pm

Ritesh Singh

पत्नी और बेटियों ने निभाया साथ

लखनऊ के गोमतीनगर में लहसुन की सब्जी का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले, अनिल साहू ने 9 देशों का समय बताने वाली, घड़ी का आविष्कार किया है जो वर्तमान समय में चर्चाओं में बनी हुई हैं। अनिल ने अपनी इस घड़ी का निर्माण 2017 में शुरू किया था। घड़ी का सबसे पहला डिज़ाइन उन्होंने लखनऊ के श्री खाटू श्याम मंदिर को भेंट की और फिर इसे दूसरे धामों में भी पहुंच गया. जैसे कि बाराबंकी के कोटवा धाम और कुंतेश्वर महादेव मंदिर आदि में।
अयोध्या और हनुमानगढ़ी में लगेगी यह घड़ी

अनिल साहू ने बताया कि अनोखी घड़ी को अयोध्या में चंपत राय और हनुमानगढ़ी को भी गिफ्ट में दी है। उन्होंने इसे अयोध्या के रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को भी दिया है। अनिल साहू ने कहा कि इस अनोखी घड़ी का पेटेंट भारत सरकार ने 2018 में मंजूर किया है, जिसके बाद से यह घड़ी कई धामों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। उनके पास अब तीन ही घड़ी बची हैं, जिन्हें वह विभिन्न स्थानों पर उपहार स्वरूप देने का निर्णय ले चुके हैं।
सब्जी के ठेले वाले ने दी पढ़े-लिखों को मात, अपने आविष्कार से कर दिया सबको हैरान
लहसुन के ठेला लगाकर, समाज को दी सकारात्मक ऊर्जा

अनिल साहू एकमात्र कमाने वाले है, उनकी तीन बेटियां हैं, एक बेटी की शादी कर दी है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने किसी तरह से अपनी तीनो बेटियों को पढ़ा रहे है ताकि जो संघर्ष उन्होंने ने किया है वो उनके बच्चो को ना करना पड़े। बड़ी बेटी की शादी के लिए सभी से कर्ज लेकर उसको ससुराल भेजा। इसके बावजूद एक एक पैसा जोड़ कर समाज और देश के लिए ये अनोखी घड़ी का आविष्कार कर डाला। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की वजह से स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।
सब्जी के ठेले वाले ने दी पढ़े-लिखों को मात, अपने आविष्कार से कर दिया सबको हैरान

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को गिफ्ट देने की योजना

यह खबर इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दिखाती है कि आम आदमी भी अपनी बहुत सी कठिनाईयों के बावजूद भी कैसे कुछ नया और अनोखा कर सकता है, साथ ही समाज के लिए सकारात्मक योगदान भी कर सकता है। वहीं अनिल साहू की माने तो अब वह घड़ी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी एवं राष्ट्रपति मुर्मू को भेंट करने की योजना बना रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / सब्जी के ठेले वाले ने दी पढ़े-लिखों को मात, अपने आविष्कार से कर दिया सबको हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.