scriptAnil Dujana: फिल्मी है गैंगस्टर अनिल दुजाना की शादी की कहानी, 40 बीघा जमीन ने करा दिया कांड | Anil Dujana: Filmy story of gangster Anil Dujana marriage | Patrika News
लखनऊ

Anil Dujana: फिल्मी है गैंगस्टर अनिल दुजाना की शादी की कहानी, 40 बीघा जमीन ने करा दिया कांड

Anil Dujana: गुरुवार दोपहर यूपी STF से मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना की शादी की कहानी बेहद रोचक है। आप भी पढ़ें उसकी शादी की यह रोचक कहानी।

लखनऊMay 05, 2023 / 09:52 pm

Aniket Gupta

Anil Dujana

अनिल दुजाना और उसकी पत्नी पूजा

Anil Dujana: मेरठ में गुरुवार दोपहर यूपी STF ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को मुठभेड़ में मार गिराया। गैंगस्टर अनिल दुजाना की शादी की कहानी भी रोचक है। उसकी शादी कोई साधारण शादी नहीं थी बल्कि एक तरह से कहें तो रिश्तों का सौदा था। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनिल दुजाना की पत्नी के पिता यानि अनिल के ससुर ने अपने घर के सामने वाले व्यक्ति के दामाद से बड़ा गुंडा लाने के लिए अपनी बेटी का हाथ गैंगस्टर अनिल दुजाना के हाथ में देने को राजी हुआ था।
40 बीघा जमीन को लेकर था विवाद
अनिल दुजाना के ससुर लीलू बागपत के रहने वाले थे और उनका विवाद 40 बीघा जमीन को लेकर वही के रहने वाले राजकुमार से चल रहा था। लीलू से मुकाबले के लिए राजकुमार ने अपराधियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया। राजकुमार ने अपनी दो बेटियों की शादी कुख्यात अपराधी से कर दी। राजकुमार का संपर्क अपराधियों से बढ़ने के बाद लीलू यानि अनिल दुजाना का ससुर कमजोर पड़ने लगा। इसके बाद लीलू ने अपनी बेटी की शादी उससे भी बड़े कुख्यात अपराधी से कराने की ठानी।
कोर्ट में अनिल दुजाना ने की सगाई
बेटी की शादी के लिए उसने उस समय के सबसे बड़े कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना चुना। लीलू ने शादी के लिए अनिल से बात भी कर ली। उस समय अनिल दुजाना जेल में बंद था। शादी की बात होने पर यह सवाल खड़ा हुआ कि अनिल दुजाना जेल में बंद है फिर शादी कैसे हो पाएगी। इसी बीच खबर आई की अनिल दुजाना 16 फरवरी 2019 को पेशी के लिए दुजाना कोर्ट में लाया जाने वाला है। उस दौरान लीलू की बेटी पूजा (अनिल दुजाना की पत्नी) भी तैयार होकर कोर्ट पहुंची और फिर वहीं कोर्ट में ही दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर सगाई कर ली। और फिर जब दो साल बाद 2021 में अनिल दुजाना जमानत पर बाहर आया तो उसने 18 फरवरी को सूरजपुर कोर्ट में पूजा से शादी कर ली।

Hindi News / Lucknow / Anil Dujana: फिल्मी है गैंगस्टर अनिल दुजाना की शादी की कहानी, 40 बीघा जमीन ने करा दिया कांड

ट्रेंडिंग वीडियो