“लौह महिला” कही जाती है आनंदीबेन पटेल
आनंदीबेन पटेल को वर्ष-2014 के शीर्ष 100 प्रभावशाली भारतीयों में उन्हें सूचीबद्ध किया गया। गुजरात की राजनीति में “लौह महिला” के रूप में जानी जाती हैं। जनवरी 2017 में मध्य प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त हुई थी। आनंदीबेन पटेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की करीबी मानी जाती हैं। मनोनीत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि भेंट के अवसर पर पुष्प गुच्छ आदि के बजाय पुस्तकें एवं खाद्य वस्तुएं दी जानी चाहिए जिन्हें किसी जरूरतमंद को दिया जा सके जो किसी के उपयोग में आ सके। आनंदीबेन पटेल का मानना है कि पुष्प स्वीकार कर निश्चय ही सुखद अनुभूति होती है पर फूल के खराब होने के साथ पैसे भी बेकार हो जाते हैं। उसकी अपेक्षा यदि कोई पुस्तक या खाद्य वस्तु आदि हो तो वह जरूरतमंद बच्चों को भी भेजी जा सकती है। इससे पहले भी वह राजभवन मध्य प्रदेश में खाद्य वस्तुओं एवं किताबों को अनाथालय, वृद्धाश्रम और मलिन बस्तियों के बच्चों को उपहार स्वरूप भेजती रही हैं।
पुत्री अनार पटेल पहुंचीं लखनऊ
अपनी मां के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की बेटी अनार पटेल राजधानी लखनऊ पहुंच गई है। इसी के साथ राजभवन अधिकारियों को नए निर्देश भी जारी हो गए। बताया गया कि शिष्टाचार भेंट के दौरान लोगों से उपहार स्वरूप मिलने वाली पुस्तकों व खाद्य वस्तुओं को राज्यपाल राजभवन से अनाथालय, वृद्धाश्रम और मलिन बस्तियों के बच्चों को भेजेंगी। उन्होंने पुष्प गुच्छ दिए जाने की परंपरा को खत्म करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैैं।