scriptLucknow Murder News: वेब सीरीज देखकर बनाया था अनामिका की हत्या का प्लान, साइको किलर ने 15 मई को ही रच ली थी साजिश | Anamika murder plan made watching web series in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Murder News: वेब सीरीज देखकर बनाया था अनामिका की हत्या का प्लान, साइको किलर ने 15 मई को ही रच ली थी साजिश

Lucknow Murder News: लखनऊ में एफसीआई अफसर की पत्नी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें आरोपी ने हत्या के पीछे जो वजह बताई, वह चौंकाने वाली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी साइको किलर जैसा बर्ताव कर रहा है।

लखनऊMay 22, 2023 / 08:41 pm

Vishnu Bajpai

Anamika murder plan made watching web series in Lucknow
Lucknow Murder News: लखनऊ में एफसीआई अफसर की पत्नी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसमें आरोपी ने हत्या के पीछे जो वजह बताई, वह चौंकाने वाली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी साइको किलर जैसा बर्ताव कर रहा है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 15 मई को ही लूट की साजिश रच ली थी। हालांकि उसे मौका नहीं मिल रहा था। यानी आरोपी ने अपने दोस्त के साथ अनामिका सिंह के घर में लूट का प्लान बनाया था, लेकिन अनामिका के विरोध करने पर हत्या की तैयारी भी की थी। इसी साजिश के तहत उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और एफसीआई अफसर को फोन कर हत्या और लूट की जानकारी भी खुद दे दी, ताकि वह पुलिस की गिरफ्त से बच सके। फिलहाल आरोपी जेल में हैं।
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी अर्जुन और वीरेंद्र ने करीब एक महीने पहले साजिश रची थी, जिसके बाद दोनों ने चिनहट में स्थित एक दुकान से चाकू खरीदा था। वीरेंद्र ने निशांतगंज से फर्जी आईडी बनवाई थी।
यह भी पढ़ें

यूपी की इन रानियों की सुंदरता पर मोहित थे मुगल शासक और अंग्रेज, पाने के लिए खेला हर दांव

पुलिस की पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि 15 मई से लगातार दोनों वारदात अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था। मुख्य आरोपी वीरेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने इंदिरानगर के पास से चाकू, मास्क और टोपी बरामद कर ली है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
बिहार के रहने वाले हैं एफसीआई अफसर आदर्श
मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी आदर्श कुमार एफसीआई मुख्यालय में एजी- ।। (टेक) के पद पर कार्यरत हैं। वह छोटा भरवारा में पत्नी अनामिका (मूलरूप से बलिया निवासी) व डेढ़ साल की बेटी के साथ रहते हैं। मकान की तीसरी मंजिल पर नौकर अर्जुन सोनी परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार सुबह आदर्श दफ्तर चले गए थे। दोपहर को अनामिका का घर में ही कत्ल कर दिया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी नौकर ने वीरेंद्र कुमार यादव के साथ मिलकर आदर्श के घर में लूट करने की साजिश रची थी।
15 मई से धावा बोलने की फिराक में थे, चिनहट से खरीदा था चाकू
पूछताछ में बताया कि अर्जुन और वीरेंद्र ने करीब एक महीने पहले साजिश रची थी, जिसके बाद दोनों ने चिनहट में स्थित एक दुकान से चाकू खरीदा था। वीरेंद्र ने निशांतगंज से फर्जी आईडी बनवाई थी। पुलिस की पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि 15 मई से लगातार दोनों वारदात अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था।
यह भी पढ़ें

टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर पहुंचे युवक ने महिला पर चाकू से किए 33 वार, सामने आई ये वजह

साजिश के तहत वीरेंद्र वहां पहुंचा था। घर में लूटपाट की पर अनामिका उससे भिड़ गई थीं। अनामिका के शोर मचाने पर वीरेंद्र चाकू से वार कर भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी अर्जुन और वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

तोड़ दिया सिम, फिर भी फंस गया
वीरेंद्र ने जिस नंबर से अनामिका को मैसेज भेजकर कॉल की थी, वह उसका पर्सनल नंबर था। ये नंबर वह लंबे समय से इस्तेमाल कर रहा था। वारदात के बाद ये नंबर उसने बंद कर दिया था। सिम तोड़कर फेंक दिया था। हालांकि दूसरा सिम उसने उसी मोबाइल में डाला था, जिसमें वह पहला वाला नंबर चला रहा था। इसलिए सर्विलांस टीम को उसका दूसरा नंबर पता चल गया और उसको आसानी से ट्रेस कर लिया।
साइको किलर की तरह करता रहा बातचीत, फिल्मी अंदाज में की वारदात
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान वीरेंद्र का अजीब रवैया सामने आया। उसको किसी तरह का अफसोस नहीं। बीच बीच में बोलता रहा कि मरना एक दिन सबको है। मुझे पैसों की जरूरत थी। या तो मैं अपनी किडनी बेचता या लूट करता। लूट करना आसान था इसलिए ऐसा किया।
यह भी पढ़ें

मेघगर्जन के साथ यूपी पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ, कल से पांच दिन तक 51 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

एक तरह से वह साइको किलर की बात बातचीत कर रहा था। उसने ये भी बताया कि कंपनी का कर्मचारी बनकर, मास्क टोपी लगाकर वहां जाने की सोच एक वेब सीरीज से आई। उसी तरह से वारदात को अंजाम दिया।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Murder News: वेब सीरीज देखकर बनाया था अनामिका की हत्या का प्लान, साइको किलर ने 15 मई को ही रच ली थी साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो