स्मार्ट सिटी, अमृत प्लस योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन साल पूरे होने पर राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अमृत योजना के तहत 6500 करोड़ रुपये की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं। चुने गये शहरों में शहरी क्षेत्रों में दो लाख से अधिक घरों में पानी व सीवर कनेक्शन का काम तेजी से चल रहा है। इन शहरों में बेहतर स्ट्रीट लाइट देने के लिये 6.50 लाख एलईडी लाइटें लगाई जा चुकी हैं।
अमृत योजना के में अब तक आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पुंडुचेरी और चंडीगढ़ राज्य शामिल हैं।