scriptRussia Ukraine War: साइकिल आम आदमी की पहुंच से बाहर, होली से पहले इतनी महंगी हो गई ये चीजें | Amid Russia Ukraine War and Election Cycle Rates to be Increased Soon | Patrika News
लखनऊ

Russia Ukraine War: साइकिल आम आदमी की पहुंच से बाहर, होली से पहले इतनी महंगी हो गई ये चीजें

मेटल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से साइकिल की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। नए दर पर साइकिल की आपूर्ति होगी जिसके लिए ई-मेल किया गया है। मार्केट में बढ़ी हुई कीमतों के साथ साइकिल की खरीदारी होगी।

लखनऊMar 08, 2022 / 12:55 pm

Karishma Lalwani

Amid Russia Ukraine War and Election Cycle Rates to be Increased Soon

Amid Russia Ukraine War and Election Cycle Rates to be Increased Soon

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय बाजार में मची उथल-पुथल का भी असर देखने को मिलेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध का अप्रत्यक्ष असर कच्चे माल की कीमतों पर सीधा दिख रहा है। मेटल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से साइकिल की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं। नए दर पर साइकिल की आपूर्ति होगी जिसके लिए ई-मेल किया गया है। मार्केट में बढ़ी हुई कीमतों के साथ साइकिल की खरीदारी होगी। इसकी एक वजह कोरोना के कारण बंद हुई मार्केट और व्यापार पर पड़ा असर भी है। कंपनियां पुराने रेट पर माल देने से इंकार कर रही हैं। साइकिल विक्रेत तौफीक कहते हैं कि कंपनियों ने शर्त रखी है कि जिस दिन माल बेचा जाएगा उस दिन के रेट के मुताबिक दाम देना होगा। नए रेट में साइकिल 500 से 2000 रुपये महंगी हो गई है।
चीन और ब्रिटेन से आता है ज्यादातर माल

साइकिल का आयात चीन, वियतनाम, कोरिया और ब्रिटेन से होता है। ब्रिटेन से आने वाली साइकिल में अधिक हिस्सा एल्युमिनियम का होता है। लोहे की कीमतों में 20 रुपये प्रति किलो और एल्युमिनियम की कीमतों में भी 30 से 40 रुपये की बढ़ोतरी से साइकिल की लागत बढ़ गई है। कोरोना के बाद रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू हो गया, जिसके कारण मेटल के दामों में वृद्धि हो गई।
यह भी पढ़ें

ईवीएम में साइकिल निशान पर फेवीक्विक लगाकर मतदान प्रभावित करने का आरोप, सपा ने की शिकायत

होली से पहले महंगी हो गई ये चीजें

होली के पर्व से पहले बाजार में खाने-पीने की वस्तुओं में आग लग गई है। लंबे समय से स्थिर चीनी, मैदा, आटा की कीमतों में 10 फीसदी तक की उछाल देखी जा रही है। वहीं, खाद्य तेलों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आटा भी प्रति किलो 25 रुपये से लेकर 40 रुपये तक बिक रहा है। वहीं, चीनी की कीमतों में भी लंबे समय बाद बढ़ोतरी दिख रहा है। वहीं, खाद्य तेलों में भी 15 दिन के अंदर 20-25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है।

Hindi News / Lucknow / Russia Ukraine War: साइकिल आम आदमी की पहुंच से बाहर, होली से पहले इतनी महंगी हो गई ये चीजें

ट्रेंडिंग वीडियो