बाहुबली, दस्यु सुंदरी, मॉडल ही नहीं चार बार के सांसद भी बनना चाहते हैं ‘प्रधान’
भाजपा का समरसता दिवस
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। इस दिन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा ने कहा कि बाबा साहेब सभी के हैं। उनका सम्मान केवल एक समुदाय तक सीमित न रहे, इसलिए भाजपा ने उनकी जयंती को समरस्ता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है ताकि समाज का हर वर्ग इसमें शामिल रहे। अंबेडकर जयंती पर भाजपाई प्रदेश भर में रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। कई सेमीनार होंगे, जिनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी ने ज्योतिबा फुले की जयंती (11 अप्रैल) से अंबेडकर जयंती तक टीका उत्सव मनाने का फैसला किया है।
बुरा न मानो होली है कहते हुए अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज
सपा की ‘बाबा साहेब वाहिनी’ और दलित दिवाली
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti) की जयंती पर समाजवादी पार्टी ‘बाबा साहेब वाहिनी’ का गठन करेगी। इस संदर्भ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को सक्रिय कर असमानता-अन्याय को दूर करने तथा सामाजिक न्याय के समतामूलक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए, हम उनकी जयंती पर जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सपा की ‘बाबा साहेब वाहिनी’ के गठन का संकल्प लेते हैं। इससे पहले एक और ट्वीट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दलित दिवाली मनाने का आह्वान किया था। हालांकि, पत्रकारों के सवाल के जवाब में सपा मुखिया ने कहा कि नाम में क्या रखा है, नाम तो कोई भी हो सकता है, आंबेडकर दीवाली, संविधान दीवाली, समता दिवस-नाम कुछ भी रखा जा सकता है।
अंबेडकर जयंती पर मनायें ‘दलित दिवाली’ : अखिलेश यादव
बाबा साहेब के मार्ग पर चल रही कांग्रेस : अंशू अवस्थी
अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस (Congress) पार्टी दलित बस्तियों में जाएगी और लोगों को जागरूक करेगी। कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस दिन विशेष पर विश्वास नहीं करती है, बल्कि पार्टी लगातार बाबा साहेब के बताये सिद्धांतों पर चल रही है। कहा कि प्रदेश में जब-जब दलितों पर अत्याचार की बात होती है, कांग्रेस पार्टी सबसे पहले और सबसे आगे खड़ी नजर आती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी सिर्फ औपचारिक और प्रतीकात्मक तौर पर बाबा साहेब की जयंती मना रही है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दलितों की आवाज उठा रहे हैं।