कौन है ये फातिमा खान?
महाराष्ट्र एटीएस, ठाणे पुलिस और मुंबई की वर्ली पुलिस ने जांच शुरू की। एटीएस ने ही महिला का एड्रेस ट्रेस किया। पता चला कि महिला ठाणे के उल्हासनगर में रहती है। एटीएस वहां पहुंची तो पता चला वो मानसिक रूप से स्थिर नहीं है। नियमानुसार लोकल थाने लाकर पूछताछ की फिर वर्ली पुलिस को सूचित किया। वर्ली पुलिस ही फातिमा को मुंबई लेकर आई। चूंकि मानसिक सेहत सही नहीं है इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसकी मानसिक जांच कराई जाएगी। पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद नोटिस दिया।12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि मुंबई में महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके कार्यालय के बाहर दो-तीन लोगों ने घात लगाकर हमला किया था। उन्हें दो-तीन गोलियां लगी थीं, जिनमें से एक सीने में लगी थी। हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। बाद में इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। मामले में शूटरों का कनेक्शन यूपी से निकला, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया। इसी बीच सीएम योगी के लिए धमकी भरा संदेश आने के बाद हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस ने ट्रेस कर आरोपी फातिमा को हिरासत में लिया।एक्टर Akshay Kumar ने अयोध्या में दान किए 1 करोड़ रुपए, बंदरों के लिए दी धनराशि
CM योगी को इससे पहले भी धमकी दी गई है-
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आइए जानते हैं कि इससे पहले उन्हें कब-कब धमकी मिली है…मार्च 2024: पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल आई और सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कही गई।
जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को न छोड़ने पर योगी को जान से मारने की धमकी दी।
अप्रैल 2022: वाट्सएप पर धमकी मिली कि सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया।
अप्रैल 2021: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज आया। CM के पास चार दिन हैं, मेरा जो करना है कर लो। 5वें दिन योगी को मार दूंगा।
दिसंबर 2020: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
नवंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप पर योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया। नाबालिग लड़का आगरा से पकड़ा गया।
जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई। इसमें कानपुर देहात का 12वीं में पढ़ने वाला पकड़ा गया।