script‘बाबा सिद्दीकी जैसा करेंगे हाल’, सीएम योगी को धमकी देने वाली 24 साल की फातिमा हिरासत में | All this was revealed about 24-year-old Fatima who threatened CM Yogi | Patrika News
लखनऊ

‘बाबा सिद्दीकी जैसा करेंगे हाल’, सीएम योगी को धमकी देने वाली 24 साल की फातिमा हिरासत में

CM Yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह मैसेज मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया है। धमकी भरे मैसेज में लिखा है, “अगर 10 दिनों में योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी की तरह करेंगे।”

लखनऊNov 03, 2024 / 04:22 pm

Aman Pandey

CM Yogi Death Threat, CM Yogi Adityanath, CM Yogi Death Threat, Death threat to cm yogi, Mumbai police, Threat to CM Yogi, up news, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी को धमकी

CM Yogi

CM Yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई। जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने फातिमा खान को महाराष्ट्र एटीएस ने उल्हासनगर से हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि 24 साल की फातिमा ने आईटी विषय से बीएससी की है और उसकी मानसिक स्थिति दुरुस्त नहीं है।
रविवार सुबह ही खबर आई थी कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बाबा सिद्दीकी जैसे अंजाम तक पहुंचाने की धमकी दी गई। जिसमें लिखा गया था कि, अगर योगी आदित्यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया, तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे।महाराष्ट्र पुलिस को ये संदेश मिला था। जिसके बाद तुरंत यूपी पुलिस को अलर्ट किया गया।

कौन है ये फातिमा खान?

महाराष्ट्र एटीएस, ठाणे पुलिस और मुंबई की वर्ली पुलिस ने जांच शुरू की। एटीएस ने ही महिला का एड्रेस ट्रेस किया। पता चला कि महिला ठाणे के उल्हासनगर में रहती है। एटीएस वहां पहुंची तो पता चला वो मानसिक रूप से स्थिर नहीं है। नियमानुसार लोकल थाने लाकर पूछताछ की फिर वर्ली पुलिस को सूचित किया। वर्ली पुलिस ही फातिमा को मुंबई लेकर आई। चूंकि मानसिक सेहत सही नहीं है इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसकी मानसिक जांच कराई जाएगी। पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद नोटिस दिया।
फातिमा के पिता कारोबारी हैं। पुलिस के मुताबिक फातिमा पढ़ी-लिखी है, लेकिन मानसिक रूप से ठीक नहीं है। उसने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी क्यों दी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि मुंबई में महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा पूर्व में निर्मल नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके कार्यालय के बाहर दो-तीन लोगों ने घात लगाकर हमला किया था। उन्हें दो-तीन गोलियां लगी थीं, जिनमें से एक सीने में लगी थी। हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे। बाद में इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। मामले में शूटरों का कनेक्‍शन यूपी से निकला, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया। इसी बीच सीएम योगी के लिए धमकी भरा संदेश आने के बाद हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस ने ट्रेस कर आरोपी फातिमा को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें

एक्टर Akshay Kumar ने अयोध्या में दान किए 1 करोड़ रुपए, बंदरों के लिए दी धनराशि

CM योगी को इससे पहले भी धमकी दी गई है-

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आइए जानते हैं कि इससे पहले उन्हें कब-कब धमकी मिली है…

मार्च 2024: पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल आई और सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात कही गई।
जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को न छोड़ने पर योगी को जान से मारने की धमकी दी।
अप्रैल 2022: वाट्सएप पर धमकी मिली कि सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले सरफराज को साइबर सेल ने राजस्थान से गिरफ्तार किया।
अप्रैल 2021: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज आया। CM के पास चार दिन हैं, मेरा जो करना है कर लो। 5वें दिन योगी को मार दूंगा।
दिसंबर 2020: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
नवंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप पर योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया। नाबालिग लड़का आगरा से पकड़ा गया।
जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई। इसमें कानपुर देहात का 12वीं में पढ़ने वाला पकड़ा गया।

Hindi News / Lucknow / ‘बाबा सिद्दीकी जैसा करेंगे हाल’, सीएम योगी को धमकी देने वाली 24 साल की फातिमा हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो