scriptयूपी की सियासत में फिर उबाल, सपा-भाजपा में ठनी ‘रार’ ने बढ़ाया पारा | All round ruckus over the statement of SP MLA Mehboob Ali BJP leaders said firka parast | Patrika News
लखनऊ

यूपी की सियासत में फिर उबाल, सपा-भाजपा में ठनी ‘रार’ ने बढ़ाया पारा

SP MLA Mehboob Ali: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक महबूब अली ने विवादित बयान दिया है। इस पर सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल भड़क गए हैं। इस मामले पर दोनों दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊOct 02, 2024 / 12:30 pm

Vishnu Bajpai

SP MLA Mehboob Ali: सपा विधायक महबूब अली के बयान पर चौतरफा बवाल, भाजपा नेताओं ने बताया ‘फिरका परस्त’

SP MLA Mehboob Ali: सपा विधायक महबूब अली के बयान पर चौतरफा बवाल, भाजपा नेताओं ने बताया ‘फिरका परस्त’

SP MLA Mehboob Ali: उत्तर प्रदेश में सपा विधायक महबूब अली के बयान पर चौतरफा बवाल मच गया है। इससे एक बार फिर यूपी की सियासत में उबाल है। सपा विधायक महबूब अली ने एक बयान में कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ी, तुम्हारा राज खत्म होगा। मुगलों ने देश में 800 साल राज किया जब मुगल नहीं रहे तो तुम क्या रहोगे? 2027 में तुम जरूर जाओगे, हम जरूर आएंगे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि सपा के लोग फिरका परस्त हैं। यह लोग समाज और देश विरोधी हैं। इनके लिए देश कुछ मायने नहीं रखता है। यह लोग बेतुके बयान देकर सिर्फ भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं। भाजपा राज में सबका साथ सबका विकास चलता है। ऐसे बयान का कुछ मतलब नहीं। भाजपा अपने विकास के दम पर 2027 में पूर्ण बहुमत से आएगी। यह लोग सिर्फ अब स्वप्न ही देखेंगे।

भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया पलटवार

भाजपा के देवरिया से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने महबूब अली के बयान पर टिप्पणी की। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा “हिंदुओं को सपा विधायक महबूब अली की खुली भभकी “मुस्लिम आबादी बढ़ गई, अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, 2027 में तुम जाओगे, सत्ता में हम आएंगे।” वहीं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी महबूब अली के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह विधायक हैं जो गुलामगिरी ज्यादा अच्छा करते हैं।
यह भी पढ़ें

तीन अक्टूबर को क्या करेंगे सीएम योगी? नवरात्रि में महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा

ओम प्रकाश राजभर ने महबूब अली को दी चुनौती

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि पार्टी जब सत्ता में आती है तो 20 प्रतिशत वोट मुस्लिम देता है और 9 फीसद यादव। कभी यह अपने कौम को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तो नहीं कर पाते। जिस दिन वह सपा मुखिया अखिलेश से यह मांग करेंगे, वह उन्हें पार्टी से निकाल देंगे। हिम्मत है तो हक और कौम के लिए लड़ना चाहिए। ऐसे विवादित बयान देने से कोई फायदा नहीं है। अगर कार्यवाही होगी तो चिल्लाओगे कि सरकार रहने नहीं दे रही है। ऐसे बयान से अपनी कौम का भी नुकसान कर रहे हैं।

महबूब अली ने बिजनौर में दिया विवादित बयान

ज्ञात हो कि यूपी के बिजनौर में समाजवादी पार्टी के संविधान मानव स्तंभ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सपा विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली ने विवादित बयान देकर सियासी हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से अब भाजपा की सरकार जाने वाली है क्योंकि प्रदेश में मुसलमानों की आबादी लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें

अक्टूबर के पहले दिन से 4,000 केंद्रों पर शुरू होगी धान खरीद, 48 घंटे में किसानों को मिलेगा पैसा

इसलिए अब भाजपा के जाने का समय आ गया है। इंशाल्लाह 2027 में हमारे आने का समय आ गया है और यह तय है कि अब भाजपा सत्ता में लौट नहीं पाएगी। महबूब अली ने कहा कि जो काम 850 साल तक हुकूमत करने वाले मुगल भी नहीं कर पाए, वो काम ये क्या कर पाएंगे।

Hindi News / Lucknow / यूपी की सियासत में फिर उबाल, सपा-भाजपा में ठनी ‘रार’ ने बढ़ाया पारा

ट्रेंडिंग वीडियो