script15 अगस्त को लेकर जारी हुआ अलर्ट, यूपी में डीजीपी ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के दिए निर्देश  | Alert issued in 15 august dgp gave instruction to make arrangements in uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

15 अगस्त को लेकर जारी हुआ अलर्ट, यूपी में डीजीपी ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के दिए निर्देश 

15 अगस्त को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। इस मौके पर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश दिए हैं।

लखनऊAug 14, 2024 / 09:49 am

Swati Tiwari

पूरे देश में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। यूपी में इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य में कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी महत्वपूर्ण आयोजनों, कार्यक्रमों, तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी आदि की सुरक्षा के प्रभावी इंतजाम किए जाएं। हर कार्यक्रम से पूर्व एण्टी-सैबोटॉज चेकिंग अवश्य करा ली जाए। समस्त कार्यक्रम स्थलों पर प्रवेश एवं निकास द्वारों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। साथ ही रूफ-टाप ड्यूटी लगाई जाए और सुनियोजित ट्रैफिक प्रबंध किए जाएंगे।

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि महत्वपूर्ण संस्थानों, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष रूप से सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। साथ ही उक्त स्थलों पर पूर्व से स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को चेक करा लिया जाए। वहीं आवश्यकतानुसार नये स्थापित सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जाए। 

 प्रवेश मार्गों पर निरन्तर प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश

उन्होंने प्रदेश एवं जनपदों के समस्त प्रवेश मार्गों पर निरन्तर प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए। समस्त चेकपोस्ट एवं बैरियर ड्यूटी को सतर्क व समुचित ब्रीफ किया जाए। माइकोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन्स एवं अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए सतर्क दृष्टि रखी जाए। डीजीपी ने स्कूल व कॉलेजों के आसपास पर्याप्त सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपदीय अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय रखने। राष्ट्र विरोधी एवं समाज विरोधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। डीजीपी ने अन्य प्रदेशों की सीमाओं की जनपदों में आतंकवादी एवं अन्य संगठनों की गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए रेल, सड़क एवं हवाई आगमन पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए।

सचेत व सक्रिय रहने का निर्देश 

सभी थानेदार चौकी प्रभारी रहें सतर्क प्रशांत कुमार ने जनपद के सभी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी और बीट स्तर के कर्मियों को भी सचेत व सक्रिय करने के निर्देश दिए। साथ ही छोटी से छोटी सूचना को भी अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने थाने के स्थानीय पुलिस पेट्रोलिंग वाहनों को निरन्तर भ्रमणशील रखने और यूपी-112 के वाहनों की तैनाती संवेदनशील मार्गों, स्थलों पर करने के निर्देश दिए। साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर 24X7 सतर्क दृष्टि रखने और भ्रामक, आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाहों का तत्काल संज्ञान लेते हुए अफवाहों का खंडन करने और वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा

दल गश्त की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए डीजीपी ने क्षेत्र में पुलिस विजबिलिटी बनाये रखने तथा कम्युनिटी पुलिसिंग की संकल्पना को साकार करने हेतु नियमित रूप से पैदल गश्त की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही अवैध शस्त्रों / कारतूसों, शराब एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए स्थायी चेक पोस्ट के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कराई जाए तथा रेल, सड़क एवं हवाई आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाए। डीजीपी ने विभिन्न आवासीय कालोनियों में किरायेदारों का अभियान चलाकर सत्यापन करने और विभिन्न केमिकल्स की दुकानों का सत्यापन एवं चेकिंग की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा है कि संवेदनशील धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के अनुरूप सुनिश्चित की जाए।

Hindi News / Lucknow / 15 अगस्त को लेकर जारी हुआ अलर्ट, यूपी में डीजीपी ने कड़े सुरक्षा इंतजाम करने के दिए निर्देश 

ट्रेंडिंग वीडियो