scriptअखिलेश यादव के इस कदम ने जीत लिया लोगों का दिल, सड़क किनारे पड़े घायल को देखा तो खुद रुककर किया यह काम | Akhilesh yadav this move for injured man in winning hearts all over | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश यादव के इस कदम ने जीत लिया लोगों का दिल, सड़क किनारे पड़े घायल को देखा तो खुद रुककर किया यह काम

जहां अक्सर वीआईपी काफिले में शामिल गाड़ियों को निकालने के लिए एंबुलेंस तक को रोक दिया जाता है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस परंपरा को बदलते हुए ऐसा काम किया है जिसकी हर ओर सराहना हो रही है।

लखनऊJan 17, 2019 / 03:52 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh

Akhilesh

लखनऊ. जहां अक्सर वीआईपी काफिले में शामिल गाड़ियों को निकालने के लिए एंबुलेंस तक को रोक दिया जाता है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस परंपरा को बदलते हुए ऐसा काम किया है जिसकी हर ओर सराहना हो रही है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने समय की चिंता न करते हुए अपनी ही फ्लीट को रोककर सड़क किराने दर्द से कराह रहे एक घायल फौजी को अस्पताल पहुंचाने का काम किया और इंसानियत का एक बेहतर उदाहरण पेश किया। कैंट थाना क्षेत्र के रजमन चौकी के पास हुए हादसे में घायल एक व्‍यक्ति को पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी फ्लीट के वाहन से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। स्‍कूटी सवार फौजी की टक्‍कर साइकिल से हो गई थी। इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई थी।
ये भी पढ़ें- अखिलेश व जयंत की मीटिंग में हुई बहुत बड़ी डील, RLD के सिंबल पर उतरेगा सपा का उम्मीदवार, तीसरी सीट पर होगा यह प्रत्याशी

ऐसे हुआ हादसा-

दरअसल गुरूवार सुबह करीब 10.30 पर गोसाईगंज निवासी फौजी धर्मेन्द्र कुमार अपनी स्कूटी से शहर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कैंट थाना क्षेत्र के रजमन चौकी के पास साइकिल सवार गोसाईंगंज के माई जी का पुरवा निवासी दूध व्‍यवसायी अमर सिंह (55) से धर्मेद्र की स्कूटी टकरा गई और वह बुरी तरह घायल हो गए। यह देख अचानक वहां भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे अखिलेश यादव ने भीड़ देखकर अपनी फ्लीट रुकवाई। अखिलेश यादव अपने आवास से पार्टी कार्यालय जाने के लिए निकले थे। वहां पर जब उन्हें भीड़ का कारण पता चला तो उन्होंने घायल फौजी को अपनी फ्लीट के वाहन से अस्‍पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें- भाजपा का सपा-बसपा गठबंधन को झटका, यूपी चुनाव प्रभारी ने किया बड़ा ऐलान

सिविल अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने बताया कि धर्मेंद्र को मामूली चोट लगी है। उनका मेडीको लीगल हो रहा है। वहीं फौजी के परिजनों ने उन्‍हें भर्ती करवाने से मना कर दिया।

Hindi News/ Lucknow / अखिलेश यादव के इस कदम ने जीत लिया लोगों का दिल, सड़क किनारे पड़े घायल को देखा तो खुद रुककर किया यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो