ये भी पढ़ें- अखिलेश व जयंत की मीटिंग में हुई बहुत बड़ी डील, RLD के सिंबल पर उतरेगा सपा का उम्मीदवार, तीसरी सीट पर होगा यह प्रत्याशी ऐसे हुआ हादसा- दरअसल गुरूवार सुबह करीब 10.30 पर गोसाईगंज निवासी फौजी धर्मेन्द्र कुमार अपनी स्कूटी से शहर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कैंट थाना क्षेत्र के रजमन चौकी के पास साइकिल सवार गोसाईंगंज के माई जी का पुरवा निवासी दूध व्यवसायी अमर सिंह (55) से धर्मेद्र की स्कूटी टकरा गई और वह बुरी तरह घायल हो गए। यह देख अचानक वहां भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे अखिलेश यादव ने भीड़ देखकर अपनी फ्लीट रुकवाई। अखिलेश यादव अपने आवास से पार्टी कार्यालय जाने के लिए निकले थे। वहां पर जब उन्हें भीड़ का कारण पता चला तो उन्होंने घायल फौजी को अपनी फ्लीट के वाहन से अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें- भाजपा का सपा-बसपा गठबंधन को झटका, यूपी चुनाव प्रभारी ने किया बड़ा ऐलान सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि धर्मेंद्र को मामूली चोट लगी है। उनका मेडीको लीगल हो रहा है। वहीं फौजी के परिजनों ने उन्हें भर्ती करवाने से मना कर दिया।