लखनऊ

निकाय चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बिफरे अखिलेश यादव, बयान से मचा हड़कंप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा नहीं चाहिए…

लखनऊNov 26, 2017 / 02:25 pm

Hariom Dwivedi

लखनऊ. 26 नवंबर को निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। इनमें आम मतदाताओं के साथ कई दिग्गजों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। वोटर लिस्ट से केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान के नाम भी नदारद हो गए। वोटर लिस्ट से नाम कटने के चलते ये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। पहले चरण के चुनाव में भी कई जगह से वोटरों के नाम कटने की बात सामने आ रही थी। मतदाता सूची से वोटर के नाम गायब होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखा निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया विरोध
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में कई वोटरों के नाम लिस्ट से गायब बताए जा रहे हैं। इस तरह के डिजिटल इंडिया को हम आगे नहीं ले जा सकते। अखिलेश का यह बयान निकाय चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट से कई मतदाताओं के नाम गायब होने पर आया है।
नाम कटे तो लोगों ने जमकर किया हंगामा
प्रदेश भर में कई जगह-मतदाता सूची से कई लोगों के नाम नदारद थे। वोटर लिस्ट से नाम कटने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। राजधानी के पूर्व पार्षद शफीकुर्रहमान का आरोप है कि प्लान के तहत उनका नाम काटा गया है। उन्होंने बताया कि जब पहली मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ था तो जो नाम उसमें थे, दूसरी सूची में गायब कर दिए गए।
25 जिलों में हो रही वोटिंग
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 जिलों में 189 निकायों के 6 नगर निगम (लखनऊ, अलीगढ़ , इलाहाबाद, वाराणसी, गाजियाबाद और मथुरा ) और 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में जिन 25 जिलों में मतदान हो रहा है, वे जिले हैं- लखनऊ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी, भदोही।

Hindi News / Lucknow / निकाय चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बिफरे अखिलेश यादव, बयान से मचा हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.