मऊ जिले की घोषी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने पर अखिलेश यादव ने इसे भूल करार दिया। कहा कि पार्टी कार्यालय की गलती की वजह से ‘फॉर्म बी’ पर दस्तखत नहीं हो पाए, जिस वजह से नामांकन खारिज हो गया। गौरतलब है कि घोषी विधानसभा सीट से सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे। ‘फॉर्म बी’ न भरने की वजह से उनका पर्चा निरस्त हो गया। रिटर्निंग अफसर ने सपा प्रत्याशी के टिकट के सिंबल में मूल फार्म बी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हस्ताक्षर न होना बताया है।