scriptअखिलेश यादव बोले – बीजेपी पिछड़ों दलितों का आरक्षण खत्म कर रही | Akhilesh Yadav spoke on the issue of reservation | Patrika News
लखनऊ

अखिलेश यादव बोले – बीजेपी पिछड़ों दलितों का आरक्षण खत्म कर रही

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा कर रही है।

लखनऊFeb 07, 2023 / 08:56 am

Ritesh Singh

भाजपा जातीय जनगणना से डरती

भाजपा जातीय जनगणना से डरती

भाजपा सरकार साजिश के तहत पिछड़ों, दलितों के आरक्षित पद खत्म कर रही है। अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि आरक्षण को खत्म करने के लिए रणनीति के तहत निजीकरण को बढ़ाया दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

बीजेपी सरकार किसानों के साथ सूट वालों को दे रही धोखा : अखिलेश

सरकारी विभागों में जो नौकरियां और भर्तियां निकलती है उनमें भी पिछड़ों और दलितों की कोई न कोई कारण बताकर भर्ती नहीं की जा रही है। बाद में सरकार इन खाली पदों पर अपने चहेतां की भर्तियां कर लेती है। कहा कि भाजपा पिछड़ों और दलितों का आरक्षण खत्म कर रही है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश बोले- भाजपाई बेईमानी कर एक दूसरे को दे रहे बधाई

लखनऊ के पीजीआई में आरक्षण को किया किनारे

अखिलेश यादव बोले कि सामाजिक न्याय की विरोधी भाजपा हर कदम पर दलितों, पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रही है। पिछले दिनों लखनऊ पीजीआई में आरक्षण के नियमों को दरकिनार कर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों को खाली छोड़ दिया गया।
बीजेपी सरकार नियुक्तियों में भी नहीं दे रही हक : अखिलेश यादव

सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में भी दलितों, पिछड़ों की उपेक्षा की गयी है। प्रदेश में पिछले वर्षो में हुई नियुक्तियों में भाजपा सरकार ने पिछड़ों, दलितों को उनका हक नहीं दिया। 69 हजार शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई। पिछड़ों को उनका हक नहीं मिला।
यह भी पढ़ें

गौतम अदानी के स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर निरस्त, जानिए वजह

भाजपा जातीय जनगणना से डरती: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों और दलितों के इसी हक और सम्मान को दिलाने के लिए लम्बे समय से जातीय जनगणना की मांग करती आ रही है। लेकिन भाजपा सरकार जातीय जनगणना का विरोध कर रही है। भाजपा जातीय जनगणना से डरती है। जबकि पिछड़ों, दलितों के हक और सम्मान दिलाने, उनके साथ हो रहे भेदभाव और अन्याय को खत्म करने के लिए जातीय जनगणना और सभी जातियों का आंकड़ा होना बेहद जरूरी है। जातीय आंकड़े होने से सरकारी योजनाएं बनाने में आसानी होगी।

Hindi News / Lucknow / अखिलेश यादव बोले – बीजेपी पिछड़ों दलितों का आरक्षण खत्म कर रही

ट्रेंडिंग वीडियो