अखिलेश यादव ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अब्बाजान कहे जाने पर अखिलेश यादव नाराज दिखे। उन्होंने सीाएम योगी आदित्यनाथ को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की सलाह भी दे डाली। कहा कि एक मुयमंत्री को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाजिये। मुद्दों का झगड़ा हो सकता है, बावजूद इसके अगर आप हमारे पिता जी के लिये कुछ कह रहे हो तो तैयार रहना कि मैं भी आपके पिता जी के लिये कुछ कह सकता हूं। कहा कि एक मुचयमंत्री की भाषा नियंत्रित होनी चाहिये। इस दौरान अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर किसानों और आम जनता को विकास के नाम पर ठगने का आरोप लगाया।